ऑस्कर्स 2022 (Oscars 2022) की अनाउंसमेंट हो चुकी है. विनर्स के नाम सामने आ गए हैं और अब ऑस्कर आफ्टर पार्टी की तस्वीरों का टाइम है. ऑस्कर आफ्टर पार्टी में सितारों की महफिल जमी थीं. कई सेलेब्स इस शानदार आफ्टर पार्टी में शामिल हुए. गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने भी पति जो जोनस (Joe Jonas) के साथ इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा बनीं.
आफ्टर पार्टी के लिए सोफी का लुक
वैनिटी फेयर ऑस्कर ऑफ्टर पार्टी की फोटोज सामने आई हैं. सेकेंड प्रेग्नेंसी की खबरों के आने के बाद सोफी का यह पहला ऑफिशियल पब्लिक अपीयरेंस है. इवेंट में सोफी ने लॉन्ग स्लीव्ड रेड गाउन पहना था जिसमें उनका बेबी बंप क्लियरली देखा जा सकता है. उन्होंने पोनीटेल हेयरस्टाइल किया था और कानों में लॉन्ग स्टोन स्टडेड ईयरिंग्स पहने थे.
Oscar 2022: कौन हैं King Richard जिसके लिए Will Smith ने जीता Oscar? William Sister's से है खास नाता
वहीं जो जोनस ने सिल्वर डिटेल्स के साथ ब्लैक आउटफिट पहना था. उनके लुक में दो गौर करने वाली बात भी थी. उन्होंने अपने गले में सिल्वर की चेन और ब्लैक नेल पॉलिश लगाई हुई थी. कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामे कैमरे पर पोज दिए.
6 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म घर बैठे देख सकते हैं आप, जानें कैसे
जब बिकिनी में सोफी के बेबी बंप की तस्वीरें हुई वायरल
सोफी और जो ने दो साल पहले अपनी बेटी विला का वेलकम किया है. पहले बच्चे के समय भी कपल ने प्राइवेसी बनाए रखी थी. अब दूसरे बेबी के वक्त भी उन्होंने ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा है. पिछले महीने दोनों को समंदर किनारे क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया था. इस दौरान भी सोफी का बेबी बंप उनके बिकिनी लुक में साफ नजर आ रहा था. उनकी ये फोटोज इंटरनेट पर खूब चर्चा में थी.