scorecardresearch
 

पैपराजी से परेशान हुईं प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर, बोलीं- हमारा पीछा छोड़ दें

मालूम हो कि सोफी टर्नर और उनके पति सिंगर जो जोनस अपनी बेटी विला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करते हैं. ऐसे में मीडिया का उनकी बेटी की तस्वीरें खींचना और उन्हें प्रिंट करना सोफी को बिल्कुल नहीं भाया. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए इस बारे में अपनी राय रखी. सोफी ने अंधेरे में बनी अपनी वीडियो को शेयर किया है. 

Advertisement
X
जो जोनस और सोफी टर्नर
जो जोनस और सोफी टर्नर

हॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर पैपराजी से नाराज हैं. सोफी इस बात से नाराज है कि वह जब भी अपनी बेटी विला को घर से बाहर लेकर निकलती हैं तब पैपराजी उनके पीछे पड़ जाती है और उनकी इजाजत के बिना बेटी की फोटोज खींचती और पब्लिश करती है. सोफी टर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें फोटोग्राफर्स की इस हरकत से घिन्न आती है. 

Advertisement

'घिनौना है अधेड़ उम्र के आदमी का बच्ची की फोटो खींचना'

मालूम हो कि सोफी टर्नर और उनके पति सिंगर जो जोनस अपनी बेटी विला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करते हैं. ऐसे में मीडिया का उनकी बेटी की तस्वीरें खींचना और उन्हें प्रिंट करना सोफी को बिल्कुल नहीं भाया. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए इस बारे में अपनी राय रखी. सोफी ने अंधेरे में बनी अपनी वीडियो को शेयर किया है. 

वीडियो में सोफी टर्नर कहती हैं- ''मैं अभी सोकर उठी हूं. मुझे लगता है कि कल कुछ पैपराजी मेरी बेटी की तस्वीरें लेने में सफल हो गए और मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैं अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर रही हूं और इस बात का ध्यान रख हूं कि किसी भी हालत में पैपराजी से बचा जाए. इसका कारण यह है कि मैं मेरी बेटी की तस्वीरें मीडिया में नहीं देखना चाहती.''

Advertisement

कुछ रंग प्यार के... एक्टर शाहीर शेख बनने वाले हैं पापा, प्रेग्नेंट हैं पत्नी रुचिका

सोफी ने आगे कहा, ''वो मेरी बेटी है. उसने इस जिंदगी को नहीं मांगा था, ना ही फोटोग्राफ खिंचवानी चाहती थी. यह बहुत घिनौना है कि अधेड़ उम्र में आदमी एक बच्ची की तस्वीरें खींच रहे हैं, वो भी उसकी मर्जी के बिना. मुझे इस बात से घिन्न आती है और मैं आप सभी से सम्मानपूर्वक आग्रह करती हूं कि कृपया हमारा पीछा करना छोड़ दें और मेरी की तस्वीरें खींचना और खासकर उन्हें प्रिंट करना बंद करें. यह बेहद घिनौना है और आपको मेरी इजाजत बिल्कुल नहीं है.''

2019 में हुई थी सोफी टर्नर की जो जोनस संग शादी

बता दें कि सोफी टर्नर और जो जोनस ने अभी तक बेटी विला की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है. विला का जन्म जुलाई 2020 में हुआ था. जो और सोफी दोनों ने ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के बारे में भी कोई बात नहीं की थी. जो और सोफी की शादी की बात करें तो दोनों की शादी 2019 में लास वेगस में एक सीक्रेट सेरेमनी में हुई थी. तब दोनों ने एक दूसरे को रिंग दी थी. इसके दो महीने बाद दोनों ने फ्रांस में दोबारा पूरे रस्मों-रिवाज से शादी की थी. शादी में इस हैप्पी कपल के साथ-साथ निक और प्रियंका चोपड़ा जोनस के भी खूब चर्चे हुए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement