जेम्स बॉन्ड सीरिज की 24वीं बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्पेक्टर' ने रिलीज होने के पहले सप्ताह के अंत तक 31.9 करोड़ रुपये की कुल कमाई की. इस फिल्म में डेनियल क्रेग अहम भूमिका में हैं.
सोनी पिक्चर्स इंडिया ने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में करीब 1250 स्क्रीनों पर फिल्म का प्रदर्शन किया. सोनी पिक्चर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णानी ने एक बयान में कहा हमें इस बात की खुशी है कि 'स्पेक्टर' को भारत में भी शुरआती हफ्ते में उस तरह की सफलता मिली जैसी कामयाबी इस फिल्म को विश्वभर में मिल रही है.
इस फिल्म की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी और यह मसाला एक्शन फिल्म दर्शकों को खुद से जोड़ने में सफल रही. सप्ताह के अंत की कमाई इस बात को साबित करती है और हम आश्वस्त हैं कि आने वाले सप्ताह में फिल्म लोगों का मनोरंजन करना जारी रखेगी.
इनपुट: भाषा