जेम्स बॉन्ड सीरीज की 24वीं फिल्म की घोषणा हो गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर माइकेल जी. विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने इसके टाइटल स्पेक्टर की घोषणा कर दी है.
फिल्म को सैम मेंडेस डायरेक्ट करेंगे और इसमें बॉन्ड का किरदार डेनियल क्रेग ही निभाएंगे. यह चौथा मौका है जब डेनियल बॉन्ड के किरदार को निभाएंगे. फिल्म अगले साल 6 नवंबर को रिलीज होगी.
डेनियल क्रेग के अलावा फिल्म में नाओमी हैरिस और रैल्फ फिनेस की वापसी होगी जबकि फिल्म में क्रिस्टोफ वॉल्ज, डेविड बतिस्ता, मोनिका बेलुची और एंड्रयू स्कॉट भी जमकर जलवा दिखाएंगे. मेंडेस ने बॉन्ड की नई एशटन मार्टिन की झलक भी दिखा दी है. फिल्म लंदन, मेक्सिको सिटी, रोम और मोरक्को में शूट किया जाएगी. इस मौके पर विल्सन और ब्रोकोली ने कहा, 'हम डेनियल की चौथी बॉन्ड फिल्म की घोषणा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सैम ने एक बार फिर इस चुनौती को स्वीकार किया है.'