scorecardresearch
 

स्पाइडर-मैन Tom Holland ने गर्लफ्रेंड Zendaya संग खरीदा आलीशान घर, कीमत है 30 करोड़

खबर है कि टॉम हॉलैंड और जेंडेया ने साथ मिलकर यूके में एक आलीशान मैंशन खरीदा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैंशन में सिनेमा, जिम और अन्य चीजें हैं. इसकी कीमत 30 करोड़ के आसपास है. टॉम और जेंडेया का यह नया घर साउथ वेस्ट लंदन में हैं. टॉम कुछ समय पहले लॉस एंजलिस से लंदन अपने नए घर की चाबी लेने गए थे. 

Advertisement
X
जेंडेया और टॉम हॉलैंड
जेंडेया और टॉम हॉलैंड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टॉम-जेंडेया ने खरीदा नया घर
  • 30 करोड़ है घर की कीमत
  • साथ में बेहद खुश है कपल

मार्वल के स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड दुनियाभर में फेमस हैं. टॉम हॉलैंड इन दिनों अपनी को-स्टार जेंडेया को डेट कर रहे हैं. टॉम और जेंडेया को मार्वल की लेटेस्ट फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम में देखा गया था. दोनों की केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हैं. साथ ही रियल लाइफ कपल के रूम में भी दोनों को खूब पसंद किया जाता है. अब टॉम और जेंडेया अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं. 

Advertisement

टॉम हॉलैंड संग जेंडेया ने खरीदा घर

खबर है कि टॉम हॉलैंड और जेंडेया ने साथ मिलकर यूके में एक आलीशान मैंशन खरीदा है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैंशन में सिनेमा, जिम और अन्य चीजें हैं. इसकी कीमत 30 करोड़ के आसपास है. टॉम और जेंडेया का यह नया घर साउथ वेस्ट लंदन में हैं. टॉम कुछ समय पहले लॉस एंजलिस से लंदन अपने नए घर की चाबी लेने गए थे. 

एक सूत्र के हवाले से मिरर ने बताया है कि टॉम हॉलैंड और जेंडेया अपनी इस नई प्रॉपर्टी को लेकर बेहद खुश हैं. यह दोनों का साथ में पहला घर है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और चाहते थे कि उनका साथ में पहला घर लंदन में हो. टॉम लंदन में पैदा हुआ और पले-बढ़े हैं. दोनों के लिए उनके करीबी भी उत्साहित हैं.

Advertisement

रिहाना के Ex-बॉयफ्रेंड Chris Brown पर महिला को ड्रग्स देकर रेप करने का आरोप, 150 करोड़ की मांग

टॉम हॉलैंड के पास पहले से ही यूके में एक तीन बेडरूम वाला फ्लैट है. वहीं जेंडेया लॉस एंजलिस में रहती हैं. लॉस एंजलिस में स्थित जेंडेया के घर की कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है. टॉम हॉलैंड और जेंडेया की तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं. कुछ दिन पहले भी दोनों को साथ में घूमते देखा गया था. 

हॉलीवुड स्टार Tom Hanks के लिए Laal Singh Chaddha की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे Aamir Khan!

टॉम हॉलैंड को मार्वल की फिल्म स्पाइडर-मैन: होमकमिंग से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम और स्पाइडर-मैन: नो वे होम में काम किया. तीनों फिल्मों में उनकी हीरोइन जेंडेया थीं. जेंडेया, स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइजी में मिशेल 'एमजे' जोन्स का किरदार निभा रही हैं. साथ ही जेंडेया को अपनी सीरीज Euphoria के लिए भी जाना जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement