scorecardresearch
 

Nick Jonas की फिल्म से आगे निकले Spiderman: No Way Home, तोड़ा ये रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइडर मैन नो वे होम ने यूएस बॉक्स ऑफ‍िस पर कुछ ही दिनों में 405.5 मिल‍ियन डॉलर्स की जबरदस्त कमाई कर ली है. इसी के साथ मूवी ने 2017 की फिल्म जुमांजी: वेलकम टू द जंगल को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
स्पाइडरमैन नो वे होम
स्पाइडरमैन नो वे होम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पाइडर मैन नो वे होम की ताबड़तोड़ कमाई
  • न‍िक जोनस की फिल्म को छोड़ा पीछे
  • तोड़ा ये रिकॉर्ड

हॉलीवुड मूवी स्पाइडर मैन: नो वे होम वर्ल्डवाइड तगड़ी कमाई कर रही है. लोगों पर फिल्म का ऐसा क्रेज चढ़ा है कि थ‍िएटर्स लगातार हाउसफुल चल रहे हैं. यह मार्वल मूवी जल्द ही बॉक्स ऑफ‍िस पर  एक ब‍िल‍ियन यूएस डॉलर्स का आंकड़ा पार कर लेगी. स्पाइडर मैन नो वे होम ने अपनी इस धुंआधार कमाई के साथ ही नया र‍िकॉर्ड कायम कर लिया है. 

Advertisement

इस फिल्म को छोड़ा पीछे 

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर की मानें तो फिल्म सोनी के सबसे हाइएस्ट कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइडर मैन नो वे होम ने यूएस बॉक्स ऑफ‍िस पर कुछ ही दिनों में 405.5 मिल‍ियन डॉलर्स की जबरदस्त कमाई कर ली है. इसी के साथ मूवी ने 2017 की फिल्म जुमांजी: वेलकम टू द जंगल को पीछे छोड़ दिया है. ड्वेन जॉनसन-न‍िक जोनस की जुमांजी वेलकम टू द जंगल, अब तक सोनी की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्म थी जिसने 404.5 मिल‍ियन USD का कलेक्शन किया था. अब स्पाइड मैन नो वे होम ने इसे पछाड़ दिया है. 

जल्द भारत आएंगे स्पाइडर-मैन Tom Holland, इंडियन फैंस से किया वादा

दर्शकों को आकर्ष‍ित कर रही स्टोरीलाइन 

स्पाइडर मैन नो वे होम की मल्टीवर्स स्टोरीलाइन ऑड‍ियंस को आकर्ष‍ित कर रही है. इसमें बाकी स्पाइडर मैन फिल्मों के लीड एक्टर्स Tobey Maguire और Andrew Garfield का कैमियो रोल भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म में Zendaya] Jcob Batalon, Benedict Cumberbatch, Alfred Molina, Jamie Foxx और Willem Dafoe भी अहम रोल में हैं. John  Watts के निर्देशन में बनी स्पाइडर मैन नो वे होम, स्पाइडर मैन होमकमिंग ट्राइलॉजी को आगे बढ़ाती है. 

Advertisement

Harry Potter Return to Hogwarts: Dumbledore की सेना के साथ लौट रहे Harry Potter, सामने आया स्टार्स का नया पोस्टर 

भारत में भी स्पाइडर मैन नो वे होम के लिए लोगों का क्रेज देखने लायक है. अब तक भारत में इस मूवी ने 164.92 करोड़ का बड़ा कलेक्शन कर लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement