कोरोना काल में बॉलीवुड का हाल बुरा हो चला है. कई सारी ऐसी फिल्में हैं जो तय समय पर रिलीज नहीं हो सकीं. कई सारी ऐसी फिल्में हैं जो रिलीज तो हुईं मगर उनकी कमाई उम्मीद से जरा कम रह गई. इसी का फायदा साउथ और हॉलीवुड फिल्मों को मिला. कुछ समय पहले ही हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन नो वे होम रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर ली है. फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और ऐसा करने वाली ये हॉलीवुड की सिर्फ तीसरी फिल्म है.
भारतीय फैंस को खूब किया एंटरटेन
कोरोना काल में जहां बॉलीवुड फिल्मों को अपनी लागत वसूलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्पाइडरमैन सीरीज की नई मूवी ने तो कमाल ही कर दिया है. विपरीत परिस्थितियों में भी इस मूवी ने असाधारण कमाई से सभी को चौंका दिया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं. तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे वीकेंड में कुल 12.15 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ था. शनिवार को स्पाइडरमैन ने 4.92 करोड़ कमाए और रविवार के दिन मूवी ने 4.75 करोड़ की कमाई की. इस हिसाब से तीन हफ्तों के अंदर फिल्म ने इंडियन बॉक्सऑफिस पर 202.34 करोड़ की कमाई कर ली.
TOP 3 HOLLYWOOD FILMS IN INDIA…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2022
⭐️ [2019] #AvengersEndgame: ₹ 367.43 cr
⭐️ [2018] #AvengersInfintyWar: ₹ 228.50 cr
⭐️ [2021] #SpiderMan: #NoWayHome: ₹ 202.34
Coincidentally, THE TOP 3 are #Marvel films.
Note: #English #Hindi #Tamil #Telugu
Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/lLaiB4t4T6
इंडिया की टॉप 3 हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इसमें पहला नंबर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम का आता है. फिल्म ने भारत में 367.43 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर एवेंजर्स की ही इन्फिनिटी वॉर रही थी. इस मूवी ने 228.50 करोड़ की कमाई की थी. सबसे बड़े इत्तेफाक की बात तो ये है कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये तीनों फिल्में #Marvel की हैं.
#SpiderMan hits ₹ 200 cr… Restrictions + #PushpaHindi [mass circuits] + #83TheFilm [metros] are speed breakers, but #NewYear holidays + open week prove advantageous in Weekend 3… [Week 3] Fri 3 cr, Sat 4.92 cr, Sun 4.75 cr. Total: ₹ 202.34 cr Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/oA6CqCpwuy
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2022
The Batman Trailer: 'बदला लेना न्याय के बराबर', Catwoman के साथ आ रहे हैं Batman
स्पाइडर मैन का जलवा
स्पाइडरमैन नो वे होम का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है. फिल्म में टॉम हॉलैंड, टोबे मैग्युअर, जेनडारा, मैरिसा टोमेई, एंड्र्यू गैरीफील्ड और एल्फर्ड मोलिना समेत और भी सितारे मौजूद हैं. मूवी के बारे में सबसे खास बात ये रही कि इस फिल्म के साथ ही रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा को ह्यूज ऑडियंस मिली. बॉलीवुड की बड़े बजट की मूवी 83 भी इसी दौरान रिलीज की गई. मगर इसके बाद भी स्पाइडरमैन की कमाई ने थमने का नाम ही नहीं लिया और सफलता हासिल की. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म तीसरे नंबर से दूसरे पर पहुंच पाती है कि नहीं. मगर इसके लिए अभी स्पाइडरमैन को 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी.