Spider-Man No Way Home Box Office Collection Day 1: मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की नई फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई ली है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मार्वल की ही फिल्म 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसी के साथ यह मार्वल की फिल्म दूसरी बड़ी रिलीज साबित हुई है.
टॉम हॉलेंड, जेंडेया और बेनेडिक्ट कंबरबैच स्टारर इस फिल्म ने रिलीज होते बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. देश और विदेश के हर कोने में इस फिल्म को देखने का क्रेज लोगों में बना हुआ है. खबर है की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने पहले दिन 42.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इतना ही नहीं इस फिल्म की प्री-बुकिंग ही 16 से 17 करोड़ की हुई थी.
#Xclusiv...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2021
'AVENGERS' VERSUS 'SPIDER-MAN': SCREEN COUNT...
🔥 2018: #AvengersInfinityWar: 2000+ screens
🔥 2019: #AvengersEndgame: 2845 screens
🔥 2021: #SpiderManNoWayHome: 3264 [and counting]; 50% occupancy in #Maharashtra
NOTE: All versions: #English, #Hindi, #Tamil, #Telugu. pic.twitter.com/6h7EncNVfe
जल्द भारत आएंगे स्पाइडर-मैन Tom Holland, इंडियन फैंस से किया वादा
बताया यह भी जा रहा है कि भारत में इसे साउथ में सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है. वहीं इसकी कमाई सबसे ज्यादा है. हैदराबाद, विजयवाड़ा जैसी जगहों पर फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है. माना जा रहा है कि इन्हीं सर्किट में यह फिल्म 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' से 60-70% ज्यादा कमाई कर सकती हैं. केरल और तमिलनाडु में भी ऐसा होने के आसार हैं. लेकिन 'एवेंजर्स: एंड गेम' से आगे निकलने में इसे काफी समय लगने वाला है.
#Xclusiv...#SpiderManNoWayHome screen count... THE WIDEST EVER FOR A HOLLYWOOD FILM IN INDIA...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2021
⭐ #India: 3264 [more screens are being added]
Note: #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu versions have opened in #India.#SpiderMan #NoWayHome #Marvel #SonyPictures pic.twitter.com/tQtysUXtMe
फिल्म 'एवेंजर्स: एंड गेम' ने रिलीज के पहले दिन 53 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म की दमदार शुरुआत को देखकर कहा जा सकता है कि 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' इस हफ्ते 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ओपनिंग डे पर साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ ये रिकार्ड इसलिए भी शानदार हैं क्योंकि अभी भी कई सारे थियेटर्स ऐसे हैं जो 50 परसेंट आडियंस कैपेसिटी के साथ खुले हैं.
थाई हाई स्लिट ड्रेस में 'Spider-Man No Way Home' एक्ट्रेस, फैंस हुए इम्प्रेस
यह मार्वल की बनाई तीसरी स्पाइडर-मैन मूवी है. इससे पहले साल 2017 में 'स्पाइडर-मैन होमकमिंग' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते 117 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं साल 2019 में फिल्म 'स्पाइडर मैन फॉर फ्रॉम होम' ने रिलीज हुई. इस फिल्म ने 92 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था. अब देखना ये होगा कि 'स्पाइडर मैन नो वे होम' के पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना होगा.