Spider-Man No Way Home की प्री रिलीज टिकट बुकिंग को लेकर फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो फैंस थिएटर साइट्स के क्रैश होने की वजह से फिल्म टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर नाराज फैंस का गुस्सा फुटा है, ट्वीट व पोस्ट कर अपना एंगर जाहिर कर रहे हैं.
फिल्म को लेकर फैंस के बीच है एक्साइटमेंट
मार्बल फिल्म स्पाइडर मैन को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बरकरार है. फैंस का एक्साइटेड होना लाजमी है क्योंकि सोनी और मार्बल इस फिल्म को मिनी एवेंजर्स के तौर पर परोस रहे हैं. टॉम हॉलैंड्स की स्पाइडर मैन और डॉक्टर स्ट्रेंज जिसमें Tobey Maguire और Andrew Garfield ने अहम खलनायक की भूमिका निभाई थी. इलेक्ट्रो(Jamie Foxx),डॉ ऑक्टोपस (Alfred Molina), ग्रीन गॉबलीन (Willem Dafoe), सैंडमैन(Thomas Haden Church), and लिजर्ड(Rhys Ifans)किरदार की वापसी तय है.
सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
फिल्म की प्री रिलीज टिकट्स ने नॉर्थ अमेरिका में बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साइट के क्रैश हो जाने की वजह से फैंस को टिकट्स बुक करने में दिक्कतें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है. एक फैन ट्वीट करते हुए लिखते हैं, मैं अपनी SPIDER-MAN NO WAY HOME की टिकट्स क्यों नहीं खरीद सकता हूं. @RegalMovies #SpiderMan. वहीं एक यूजर लिखते हैं, ओह.. सारे साइट्स क्रैश हो गए हैं. #NoWayHomeTickets #SpiderMan.”
बुकिंग करते ही क्रैश हो गई साइट
एक और फैन डिटेल में लिखते हैं, अपने स्पाइडर मैन की टिकट के सेलेक्शन के लिए AMC पर गया. साइट पर कहा गया कि मुझे दो टिकट्स के चार्ज देने होंगे. साथ ही यह भी पूछा गया कि मेरी रिजर्वेशन ए लिस्ट है या नहीं. साइट्स से निकलकर मैंने दोबारा टिकट बुक करनी चाही, जहां मुझे ए लिस्ट का ऑप्शन दिया ही नहीं गया. दोबारा मुझे वेट करवाया गया और अब साइट क्रैस्ड है. फैनडांगो की रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले भी फिल्म एडवांस टिकट सेल्स का रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है. एवेंजर्स के एंडगेम की टिकट सेल के बाद दूसरी बड़ी रिकॉर्ड तोड़ सेल है.
ये भी पढ़ें