scorecardresearch
 

कैंसर से जंग हार गईं स्क्विड गेम 2 की एक्ट्रेस Lee Joo Sil, 80 साल की उम्र में हुआ निधन

साउथ कोरियन एक्ट्रेस Lee Joo Sil का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. सूत्रों के अनुसार, 2 फरवरी को तकरीबन 10 बजे Lee Joo ने अंतिम सांस ली.

Advertisement
X
कोरियन एक्ट्रेस Lee Joo  (Photo Credits: X)
कोरियन एक्ट्रेस Lee Joo (Photo Credits: X)

साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी साउथ कोरियन एक्ट्रेस और वॉइस ओवर आर्टिस्ट Lee Joo Sil का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. सूत्रों के अनुसार, 2 फरवरी को 10 बजकर 20 मिनट पर Lee Joo ने अंतिम सांस ली. जू सिल अपनी बेटी के साथ सियोल के उइजोंगबू-सी में थीं. 

Advertisement

पिछले तीन महीने से चल रहा था इलाज

Lee Joo Sil के एजेंसी 1230 कल्चर ने कहा कि पिछले तीन महीने से Lee Joo Sil का स्टमक कैंसर का इलाज चल रहा था. Lee Joo Sil के पार्थिव शरीर को सिचोन, सियोल के सेवरेंस अस्पताल में रखा गया है. जहां उनके फैंस और करीबी उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. उनका अंतिम संस्कार सेवरेंस हॉस्पिटल के हॉल में होगा.

इससे पहले भी हुआ था कैंसर

रिपोर्टस की मानें तो Lee Joo Sil को इससे पहले 50 साल की उम्र में स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर ड‍िटेक्ट हुआ था. उन्होंने बहादुरी से इसका मुकाबला किया था और वो ठीक भी हो गई थीं. लेकिन हाल ही में हुई जांच में इस बीमारी के दोबारा से होने की बात सामने आई थीं. लेकिन इस बार Lee Joo Sil जिंदगी की जंग हार जाती हैं.

Advertisement

Lee Joo Sil पॉपुलर वेब सीरीज स्क्विड गेम 2 का हिस्सा थी. सीरीज में उन्होंने ह्नांग जुन हो की मां को रोल निभाया था. उनका यह रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा था. उन्हें स्क्विड गेम के अलावा ब्यूटी एंड मिस्टर रोमांटिक, टेल मी दैट यू लव मी, ए टाइम कॉल्ड यू, डिवोर्स अटॉर्नी शिन, हैप्पीनेस, जुवेनाइल जस्टिस, द गुड बैड मदर और द अनकैनी काउंटर जैसे कई कोरियन फिल्मों में भी काम किया था.  वह एक्ट्रेस के साथ-साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी थी. उनका जाना कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.

Live TV

Advertisement
Advertisement