scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने की ह्यु जैकमैन की तारीफ

जब पिछले साल हॉलीवुड स्टार ह्यु जैकमैन भारत आए थे तो सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनकी जमकर मेजबानी की थी. कुछ दिन पहले ह्यु जैकमैन ने शाहरुख की डांसिंग के लिए जमकर तारीफ की. अब बारी शाहरुख खान की है.

Advertisement
X
शाहरुख खान के साथ ह्यु जैकमैन
शाहरुख खान के साथ ह्यु जैकमैन

पिछले साल जब हॉलीवुड स्टार ह्यु जैकमैन भारत आए थे तो सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनकी जमकर मेजबानी की थी. उन्होंने उनके लिए डांस भी किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में ह्यु जैकमैन ने शाहरुख के डांस करने के स्किल्स की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड डांसिंग में मैं उतना माहिर नहीं हूं, जितने शाहरुख खान हैं. मुझे उनसे सीखने की जरूरत है.'

Advertisement

हालांकि शाहरुख का कुछ और ही कहना है. उनका लगता है कि वॉल्वारिन दुनिया में किसी से भी बेहतरीन डांस कर सकते हैं और गा भी सकते हैं.

उनका कहना है, 'ह्यु जैकमैन मेरे दोस्त आप डांस कर सकते हैं, गा सकते हैं, ऐक्टिंग कर सकते हैं, फाइट कर सकते हैं और दुनिया में किसी से भी बेहतरीन तरीके से इन काम को अंजाम दे सकते हैं. तुम वॉल्वारिन हो. एक और सिर्फ एक!!!' हो सकता है ये दोनों सितारे जल्द किसी फिल्म में नजर आ जाएं.

Advertisement
Advertisement