scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी स्टीव जॉब्स की फिल्म

एप्पल के को फाउंडर के जीवन पर आधारित नई फिल्म 'स्टीव जॉब्स' को तीन अक्तूबर को न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. इस फिल्म की स्क्रिप्ट आरोन सोर्किन ने लिखी है और डैनी ब्वायल ने इसका डायरेक्शन किया है.

Advertisement
X
स्टीव जॉब्स (फाइल फोटो)
स्टीव जॉब्स (फाइल फोटो)

एप्पल के को फाउंडर के जीवन पर आधारित नई फिल्म 'स्टीव जॉब्स' को तीन अक्तूबर को न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. इस फिल्म की स्क्रिप्ट आरोन सोर्किन ने लिखी है और डैनी ब्वायल ने इसका डायरेक्शन किया है.

Advertisement

द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार माइकल फासबेंडर फिल्म में जॉब्स का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा केट विंस्लेट , सेठ रोजेन, जेफ डेनियल्स, माइकल स्टहलबर्ग और कैथरीन वाटरस्टोन की भी इस फिल्म में अहम भूमिकाएं हैं.

'स्टीव जॉब्स' के निर्माता सोरकिन और स्कॉट रडिन इससे पहले भी न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में 2010 में अपनी फिल्म 'द सोशल नेटवर्क ' का प्रीमियर कर चुके है. 'स्टीव जॉब्स' फिल्म 9 अक्तूबर को दुनिया भर में रिलीज होगी. 25 सितंबर से 11 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले इस उत्सव की शुरूआत रोबर्ट जेमेकिस की फिल्म 'द वॉक' से होगी अैर इसका समापन डॉन चीडल की फिल्म 'माइल्स अहेड' से होगा.

Advertisement
Advertisement