हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की आने वाली फिल्म 'ब्रिज ऑफ स्पाइज' 16 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म के प्रमोशनल ट्रिप के चलते इंडिया में आने की संभावना अब बढ़ गयी है.
2013 में रिलीज हुई स्पीलबर्ग की फिल्म 'लिंकन' को भारत में काफी प्रशंसा मिली थी और फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने वे भारत आए थे. सूत्रों की मानें तो अगर इस बार भी उनकी फिल्म भारत में सफल हुई तो वो वापस भारत का दौरा करेंगे. हालांकि वो फिल्म के प्रमोशन के लिए भी भारत आने के इच्छुक हैं. इस फिल्म के मेकर्स भारत में इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए बहुत उत्सुक हैं.
इस फिल्म में टॉम हैंक्स प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे और इस फिल्म से टॉम हैंक्सऔर स्टीवन स्पीलबर्ग चौथी बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.