पॉपस्टार टेलर स्विफ्ट ने स्टेपल्स सेंटर में अपनी 16वीं प्रस्तुति देकर यहां नया रिकॉर्ड बनाया. स्टेपल्स सेंटर में स्विफ्ट की 16वीं प्रस्तुति के सारे टिकट बिक चुके थे.
स्विफ्ट यहां अपनी प्रस्तुति के दौरान उस वक्त भावविभोर हो गईं, जब बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट मंच पर आए और उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़ उत्साहित होकर चिल्ला रही थी और स्विफ्ट खुद भी बेहद रोमांचित थीं. उन्होंने फोटो शेयर करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर इस अवसर की तस्वीर भी शेयर
की.
इनपुट: IANS