scorecardresearch
 

टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे कमाऊ सिंगर

गायिका टेलर स्विफ्ट वर्ष 2015 की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन 10 लाख डॉलर कमाकर दुनिया की सर्वाधिक कमाऊ गायिका हो गई हैं.

Advertisement
X
गायिका टेलर स्विफ्ट
गायिका टेलर स्विफ्ट

गायिका टेलर स्विफ्ट वर्ष 2015 की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन 10 लाख डॉलर कमाकर दुनिया की सर्वाधिक कमाऊ गायिका हो गई हैं.

Advertisement

समाचार-पत्र 'संडे एक्सप्रेस' के अनुसार, 'बैड ब्लड' गीत की गायिका स्विफ्ट ने अपने एलबम '1989', वर्ल्ड टूर और विज्ञापनों के जरिए जनवरी से अब तक 31.78 करोड़ डॉलर की कमाई की है. वेबसाइट 'Dailymail.co.uk' के अनुसार, इस तरह स्विफ्ट 2015 में एक दिन में 10 लाख डॉलर से अधिक कमाकर दुनिया में सर्वाधिक मेहनताना पाने वाली गायिका हो गई हैं.

लॉस एंजेलिस के मीडिया विश्लेषक माइक राइआ ने कहा, 'इस वक्त स्विफ्ट के बराबर कोई नहीं है. वह संगीत जगत में सबसे इतना आगे हैं कि न केवल मनोरंजन का पिटारा बल्कि संगीत कारोबार में कमाई के लिहाज से भी एक प्रभावशाली हस्ती भी हो गई हैं.'

Advertisement
Advertisement