scorecardresearch
 

अमेरिकन रिएलिटी शो 'द वॉइस' में एडवाइजर होंगी स्विफ्ट टेलर

सिंगर टेलर स्विफ्ट टीवी रिएलिटी शो 'द वॉइस' के आने वाले सीजन में एक सलाहकार के रूप में दिखाई देंगी.

Advertisement
X
सिंगर टेलर स्विफ्ट
सिंगर टेलर स्विफ्ट

सिंगर टेलर स्विफ्ट टीवी रिएलिटी शो 'द वॉइस' के आने वाले सीजन में एक सलाहकार के रूप में दिखाई देंगी. एक वेबसाइट के अनुसार 24 साल की स्विफ्ट संगीतकार एडम लेविन, ब्लैक शेल्टन, ग्वेन स्टेफनी और फेरेल विलियम्स की टीमों के सभी कंटेस्‍टेंट को गाइड करेंगी.

एक सूत्र ने बताया, स्विफ्ट एक बेहद अच्‍छी सहयोगी रही हैं. सभी कंटेस्‍टेंट से उन्हें प्रशंसा मिलती रही है. उन्‍होंने अब अपने आपको एक एक अच्छी सलाहकार और गाइड के रूप में साबित किया है.

Advertisement

इससे पहले स्विफ्ट 'द वॉइस' के चौथे सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement