scorecardresearch
 

शादी के लिए कमसिन हूं अभी: स्विफ्ट

हॉलीवुड सेंसेशन टेलर स्विफ्ट को देखकर आपको भले ही शादी के हसीन ख्याल आते हो लेकिन उनको लगता है कि शादी जैसी गंभीर रिश्ते में बंधने की अभी उनकी उम्र नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह यह भी नहीं जानतीं कि वह मां बनना चाहती हैं या नहीं.

Advertisement
X

हॉलीवुड सेंसेशन टेलर स्विफ्ट को देखकर आपको भले ही शादी के हसीन ख्याल आते हो लेकिन उनको लगता है कि शादी जैसी गंभीर रिश्ते में बंधने की अभी उनकी उम्र नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह यह भी नहीं जानतीं कि वह मां बनना चाहती हैं या नहीं.

Advertisement

वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, स्विफ्ट ने पत्रिका 'इनस्टाइल' के नवंबर अंक के लिए दिए गए एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया. इस पत्रिका के कवर पर भी उनकी तस्वीर होगी. स्विफ्ट ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कभी मैं मां बनूंगी या नहीं. अगर मेरे बच्चे हुए तो उनको कुछ खास परिस्थितियों से बचा पाना मेरे लिए संभव नहीं होगा. मैं कैसे उनसे कह पाऊंगी कि उनकी जिंदगी औरों की तरह नॉर्मल है, जब बचपन से ही अजनबी लोग बड़े-बड़े कैमरे लेकर उनके पीछे पड़े होंगे.'

शादी के बारे में पूछने पर स्विफ्ट ने कहा, 'अभी मैं बहुत कमसिन हूं उम्र के हिसाब से नहीं, पर मैं खुद को जानती हूं.' उन्होंने कहा अभी वो अपने काम और करियर के साथ खुश हैं.

Advertisement
Advertisement