गायिका टेलर स्विफ्ट उस समय हैरान रह गईं जब उन्होंने उसी रेस्त्रों में पूर्व प्रेमी जॉन मेयर को देखा, जहां वह रात्रिभोज के लिए गई थीं. दोनों 2010 में अलग हो गए थे. यह संबंध टूटने से टेलर को बड़ा धक्का लगा था.
वेबसाइट 'femalefirst.co.uk' के मुताबिक, टेलर चेटियू मारमोंट में जॉन को देखकर हैरान हो गईं और यहां तक कि रेस्त्रां छोड़ने की बात तक सोच ली. एक सूत्र ने बताया, 'जब टेलर ने जॉन को देखा तो ऐसा लगा कि उन्होंने कोई भूत देख लिया. वह बहुत डरी हुई थीं, एक पल के लिए उन्होंने रेस्त्रां छोड़ने का विचार किया.'
सूत्र ने बताया, 'बाद में उन्होंने ऐसा जाहिर किया कि उन्होंने जॉन को देखा ही नहीं, लेकिन वह अच्छी तरह से जान चुकी थीं कि जॉन वहां हैं और इससे वह असहज भी थीं.' दोनों पूरी रात एक-दूसरे से नजरें बचाते रहे और कोई बात नहीं की.