प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' में नजर आएंगी. इस फिल्म की चर्चा काफी दिनों से है और दर्शक जल्द से जल्द फिल्म का ट्रेलर देखना चाहते हैं.
बता दें कि ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज होगा. ट्रेलर रिलीज होने के एक दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज किया है.
फिलहाल प्रियंका अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको 2 ' में नजर आ रही हैं और प्रियंका को दर्शक बहुत पसंद भी कर रहे हैं.
Get the first peek of #Baywatch tomorrow.. the world I'm gonna destroy! #wait4VictoriaLeeds… https://t.co/XzJrvvkZtX
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 7, 2016
फिल्म में डवेन जॉनसन यानी रॉक मुख्य भूमिका में हैं. टीजर में बस यह दिखाई दे रहा है कि रॉक किसी लड़की को गोद में उठाकर पानी से बाहर ला रहे हैं.