हॉलीवुड की जानी मानी फ्रेंचाइजी फिल्म टर्मिनेटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'टर्मिनेटरः जेनिसिस' से अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की वापसी हो रही है. यह टर्मिनेटर ट्रिलॉजी का पहला पार्ट है.
इस फिल्म में साल 2029 का दौर दिखाया गया है और इसमें मशीनों का विरोध करने वाले गुट का नेता जॉन कॉनर मशीनों के खिलाफ अपनी जंग को जारी रखता नजर आएगा. इसमें वह अपनी मां को बचाने के लिए मशीन को भेजेगा. यहीं कहानी का दिलचस्प मोड़ भी है.
फिल्म में अर्नाल्ड के अलावा एमिलिया क्लार्क, जय कॉर्टनी, जेसन कलार्क औऱ मैट स्मिथ नजर आएंगे. फिल्म को गेम्स ऑफ थॉर्न और थॉरः ड डार्क वर्ल्ड फेम एलन टेलर ने डायरेक्ट किया है. अर्नाल्ड के फैन्स के लिए यह फिल्म जबरदस्त तोहफे से कम नहीं. अर्नाल्ड फिल्म में ऐक्शन करते नजर आएंगे. उन्होंने टर्मिनेटर सीरीज की पहली फिल्म 1984 में की थी, इसके बाद, 1991 में टर्मिनेटर2: द जजमेंट डे ने उनके दुनियाभर में फैन्स बना दिए थे. उसके बाद वे 2003 में टर्मिनेटर3 में भी नजर आए. 2009 में टर्मिनेटरः सैल्वेशन आई लेकिन उसमें उनका रोल नहीं था. लेकिन अब वे फिर से धमाका करने के लिए आ गए हैं.
उन्होंने 37 साल की उम्र में इस रोल को करना शुरू किया था और आज वह 67 साल के हो गए हैं, लेकिन अब भी टर्मिनेटर का किरदार निभाते आएंगे. वाकई यह किसी एक्टर के लिए किसी रिकॉर्ड से कम नहीं. इस ट्रिलॉजी की फिल्म 1 जुलाई 2015 को रिलीज होगी. इसके बाद 19 मई, 2017 को इसका दूसरा और 29 जून, 2018 को तीसरा पार्ट भी आएगा.