scorecardresearch
 

'टर्मिनेटर जेनिसेस' भारत में 3 जुलाई को रिलीज होगी

हॉलीवुड अभिनेता अरनॉल्ड श्वार्जनेगर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टर्मिनेटर जेनिसेस' से एक बार फिर एक्शन और रोमांच का माहौल बनने वाले है.

Advertisement
X
'टर्मिनेटर जेनिसेस'
'टर्मिनेटर जेनिसेस'

हॉलीवुड अभिनेता अरनॉल्ड श्वार्जनेगर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टर्मिनेटर जेनिसेस' से एक बार फिर एक्शन और रोमांच का माहौल बनने वाले है.

Advertisement

अरनॉल्ड की यह नई फिल्म भारत में 3 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. 'टर्मिनेटर जेनिसेस' फिल्म 'टर्मिनेटर' श्रृंखला की पांचवीं फिल्म है. इसमें एमिली क्लार्क, जेसन क्लार्क और जय कॉर्टनी भी हैं.

इस फिल्म का निर्माण स्काइडांस प्रॉडक्शंस ने किया है, जबकि इसका वितरण वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा. यह फिल्म मानवता और मशीनों के बीच जंग की कहानी है. फिल्म के निर्देशक एलेन टेलर का कहना है कि फिल्म की अत्याधुनिक कहानी की वजह से उन्होंने इस परियोजना को चुना.

एलेन ने कहा, 'मेरी पहली बड़ी फिल्म 'थोर: द डार्क व्लर्ड' के बाद मेरी मिली-जुली भावनाएं थीं. इसके बाद मैं कुछ और बड़ा करना चाहता था, इसलिए मैं 'टर्मिनेटर जेनेसिस' के प्रस्ताव को ठुकरा नहीं कर सका.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement