हॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर डैनी मास्टरसन को बलात्कार के मामले में दोषी पाया गया है. मास्टरसन पर तीन महिलाओं के साथ अपने हॉलीवुड हिल्स स्थित घर में दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. बुधवार को लॉस एंजलिस के एक कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई और जूरी ने तीन में से दो महिलाओं के बलात्कार का दोषी एक्टर को पाया.
एक्टर को होगी 30 साल की सजा
चर्च ऑफ साइंटोलॉजी की पूर्व सदस्य रहीं तीनों महिलाओं ने एक्टर डैनी मास्टरसन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2001 से 2003 के बीच अपने हॉलीवुड हिल्स स्थित घर में उनका रेप किया. प्रोसेक्यूटर ने कहा कि एक्टर ने अपने बड़े साइंटोलॉजिस्ट होने का फायदा उठाया था. अब उन्हें 30 साल की जेल की सजा हो सकती है. कोर्ट में सुनवाई के बाद एक्टर हथकड़ियों एक साथ बाहर लेकर जाया गया.
डैनी मास्टरसन के मामले का फैसला सुनाने वालाई जूरी में 12 सदस्य थे. इसमें 7 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे. हफ्तेभर सोच-विचार के बाद उन्होंने एक्टर के खिलाफ फैसला सुनाया. बात 8 बनाम 4 वोटों पर आकर रुकी. हालांकि तीसरी महिला के आरोप पर अभी भी जूरी कोई फैसला नहीं ले पाई है. ऐसे में मामले की अगली सुनवाई अब 4 अगस्त को होगी.
पीड़िता ने दिया बयान
सुनवाई के बाद पुलिस ने डैनी मास्टरसन को कस्टडी में ले लिया. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस Bijou Phillips उन्हें हथकड़ी में देख रो पड़ीं. वहीं उनके करीबी और दोस्त स्तब्ध रह गए. पीड़ित महिलाओं में से एक ने जूरी के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है. महिला ने कहा, 'मैं अलग-अलग इमोशन महसूस कर रही हूं. मुझे ये जानकर कि मेरा अब्यूजर, डैनी मास्टरसन अपने दुष्कर्मों के नतीजे का सामना करना पड़ेगा काफी राहत, थकान, शक्तिशाली और दुखी सबकुछ एक साथ महसूस हो रहा है.
प्रोसेक्यूटर ने एक्टर डैनी मास्टरसन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महिलाओं की ड्रिंक में मिलावट करने के बाद उनका रेप किया था. वहीं एक्टर मे वकील ने कोर्ट से कहा कि एक्टर और महिलाओं के बीच सबकुछ सभी की मर्जी से हुआ था. वकील का कहना ये भी था कि महिलाओं के बयानों में समय के साथ बदलाव होते रहे हैं.
डैनी मास्टरसन को अपने फेमस टीवी शो 'दैट 70s शो' से पहचान मिली थी. इसके अलावा उन्हें 'मेन एट वर्क' और 'द रैंच' नाम के टीवी शोज में भी देखा गया था. साल 2011 में डैनी ने एक्ट्रेस और मॉडल Bijou Phillips संग शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी है.