scorecardresearch
 

द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2 का ट्रेलर रिलीज

द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार पीटर पार्कर यानी स्पाइडरमैन का मुकाबला इलेक्ट्रो (जेमी फॉक्स) से है. हर बार की तरह इस बार भी भरपूर एक्शन है.

Advertisement
X
द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2
द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2

द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार पीटर पार्कर यानी स्पाइडरमैन का मुकाबला इलेक्ट्रो (जेमी फॉक्स) से है. हर बार की तरह इस बार भी भरपूर एक्शन है.

Advertisement

ट्रेलर से यह बात भी साफ हो जाती है कि इस बार यह जंग और भी रोमांचक होने जा रही है. उनकी प्रेमिका के रोल में एमा स्टोन नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को सोनी के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ रिलीज किया गया है.

इस फिल्म में स्पाइडरमैन का पुराना दोस्त हैरी ऑस्बॉर्न भी लौटेगा. स्पाइडरमैन के चाहने वालों के लिए यह फिल्म भरपूर धमाल रहने वाली है, क्योंकि उनके हैरतअंगेज कारनामे जमकर देखने को मिलेंगे.

फिल्म अमेरिका और भारत में एक साथ 2 मई को रिलीज होगी. टेक्नोलॉजी और ग्राफिक्स का जबरदस्त नजारा है.

Advertisement
Advertisement