रॉबर्ट पैटिनसन की फिल्म द बैटमैन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वॉनर्र ब्रदर्स पिक्चर्स ने ट्रेलर जारी कर फिल्म के जबरदस्त एक्शन थ्रिलर का हिंट दिया है. फिल्म में रॉबर्ट ने बिलिनियर ब्रूस वेन/बैटमैन का किरदार निभाया है जो गोथम शहर को खतरनाक क्रिमिनल्स से बचाता है. फिल्म में कैटवुमन (Zoe Kravitz) की एंट्री भी हुई है. दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में शानदार है.
वॉर्नर ब्रदर्स ने फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर रिलीज कर लिखा 'बदला लेना Bat और Cat दोनों के लिए न्याय के बराबर है.' फिल्म 4 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है.
यूजर्स ने ट्रेलर को दिया ये रिस्पॉन्स
यूट्यूब पर रिलीज इस ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शंस भी आने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'इस फिल्म के हर नए लुक के साथ, यह और अधिक क्लियर हो जाता है कि हर शॉट को सावधानी और बारीकी से तैयार किया गया है. शॉट कंपोजिशन, कलर, और डेप्थ ऑफ फील्ड शानदार है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'एक डार्क, नियो-नॉयर, बॉर्डरलाइन हॉरर जहां विरोधी एक Zodiac से प्रभावित है और जो लीड है वो Kurt Cobain से प्रेरित है.'
वॉर्नर ब्रदर्स की इस नई सुपरहीरो फिल्म में ब्रूस को एकांतप्रिय शख्स के तौर पर दिखाया गया है. ब्रूस चुपचाप अंधेरे में अपराधियों को पकड़ने के मिशन पर निकलता है और गोथम शहर को बचाता है. ब्रूस के इस मिशन में एल्फ्रेड पेनीवर्थ (Andy Serkis) और लेफ्टिनेंट जेम्स गोर्डन (Jeffrey Wright) उसका साथ देते हैं.
'उसने जबरदस्ती Kiss किया, ब्रेस्ट को छुुआ', Sex and the City के एक्टर पर लगे यौन शोषण के आरोप
फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर्स
द बैटमैन, डीसी कॉमिक्स पर आधारित है और बैटमैन फिल्म की फ्रेंचाइजी है. Matt Reeves ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन, Zoe Kravitz के अलावा Paul Dano, Jeffrey Wright, John Turturro, Peter Sarsgaard भी अहम रोल में हैं.