द चेन स्मोकर्स' अब जल्द ही भारत मे अपने फैन्स के बीच अपना जादू बिखरते नज़र आएंगे. जी हां, 'द चेन स्मोकर्स' सितंबर महीने में भारत आएंगे और भारत के दो बड़े शहरों में परफॉर्म करेंगे.
मुम्बई और दिल्ली ये दो ऐसे शहर हैं जहां 'द चेन स्मोकर्स' परफॉर्म करेंगे. मुम्बई में 7 सितंबर और दिल्ली में 8 सितंबर को ये 'द चेन स्मोकर्स' का कॉन्सर्ट होगा, जहां 'द चेन स्मोकर्स' अपने कई चुनिंदा और फेमस गाने क्लोज़र, डोंट लेट मी डाउन, पेरिस, रोसेस, ऑल वी नो गाएंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
एक तरफ जहां मुम्बई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में ये कॉन्सर्ट होगा वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में ये कॉन्सर्ट किया जाएगा. 'द चेन स्मोकर्स' के इस कॉन्सर्ट की टिकट बुक माय शो वेबसाइट से खरीदी जा सकती है और टिकट 2000 रुपये से शुरू होगी जिसमें सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम और डायमंड टिकट्स शामिल होंगे. हाल ही में इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने कॉन्सर्ट किया था और साथ ही 'शेप ऑफ यू' गाने से प्रसिद्ध हुए एड शीरीन भी जल्द भारत आएंगे.
भारत में हुआ था शो, इस बात की झेली थी आलोचना
मई में पर्पज टूर के लिए भारत आए जस्टिन बीबर की उनके शो के बाद काफी आलोचना हुई थी. उनके इस कॉन्सर्ट को लोगों ने सोशल मीडिया पर झूठा और बेकार बताते हुए कहा था कि जस्टिन ने शो में लिपसिंक का सहारा लिया है. इस बात को लेकर ट्विटर पर काफी लंबी बहस भी चली थी जहां पर लोगों ने जस्टिन के शो के बारे में काफी निगेटिव बातें की थीं.
बता दें कि कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे भी पहुंचे थे. पर कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद तमाम प्लान्स को बीच में छोड़कर ही जस्टिन बीबर प्राइवेट प्लेन से वापस लौट गए थे.