scorecardresearch
 

मैडोना पर आरोप, प्रचार के लिए पेरिस हमले का इस्तेमाल किया

हॉलीवुड सिंगर मैडोना पर कई ऑनलाइन टिप्पणीकारों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अल्बम 'रिबेल हॉर्ट' के प्रचार के लिए पेरिस में हुए आतंकवादी हमले का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
X
हॉलीवुड सिंगर मैडोना
हॉलीवुड सिंगर मैडोना

हॉलीवुड सिंगर मैडोना पर कई ऑनलाइन टिप्पणीकारों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अल्बम 'रिबेल हॉर्ट' के प्रचार के लिए पेरिस में हुए आतंकवादी हमले का इस्तेमाल किया है. 'डेली मेल' वेबसाइट के मुताबिक 56 साल की इस गायिका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फ्रांस की मैगजीन चार्ली हेब्दो के पेरिस स्थित दफ्तर पर आतंकवादी हमले में मारे गए 12 लोगों को समर्थन देने के लिए तस्वीरों की एक सीरीज जारी की.

Advertisement

मैडोना ने सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों में प्रोत्साहित करने वाले कैप्शन डाले. उन्होंने कुछ हैशटैग भी दिए, जो कि उनके नए एल्बम के प्रचार के लिए थे.

मैडोना ने एक तस्वीर डाली जिसमें लिखा था, 'जे सुइस चार्ली' (मैं भी चार्ली हूं). फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि हम जिस दौर में रह रहे हैं वह बहुत डरावना समय है. असहिष्णुता, अज्ञानता और भय को जन्म देती है. अंधेरे में हम रोशनी के साथ ही उड़ान भर सकते हैं. हम सभी चार्ली हैं. रिवॉल्यूशन ऑफ लव रिबेल हार्ट.

रिवॉल्यूशन ऑफ लव मैडोना के एल्बम रिबेल हार्ट का एक गाना है. अपनी पोस्ट के बाद उन्होंने दोनों हैशटैग का इस्तेमाल किया.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement