scorecardresearch
 

ऑस्‍कर नॉमिनेशन में लियोनार्डो डी कैप्रियो की फिल्म 'द रेवेनन्‍ट' की धूम

ऑस्‍कर अवॉर्ड की 2016 की नॉमिनेशन की लिस्‍ट में लियोनार्डो डी कैप्रियो अभिनीत फिल्‍म द रेवेनन्‍ट 12 श्रेणियों में नॉमिनेशन लेकर सबसे आगे है. ऑस्‍कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लिस्‍ट में किन स्‍टार्स ने बनाई जगह उनके नाम भी सामने आ गए हैं.

Advertisement
X
ऑस्‍कर 2016 नॉमिनेशन
ऑस्‍कर 2016 नॉमिनेशन

Advertisement

अकेडमी अवॉर्ड 2016 की नॉमिनेशन की लिस्‍ट की घोषणा कर दी गई है और इस बार लियोनार्डो डी कैप्रियो अभिनीत फिल्‍म द रेवेनन्‍ट को 12 श्रेणियों में नॉमिनेशन मिला है जो कि सबसे अधिक है.

ऑस्‍कर अवॉर्ड की घोषणा हॉलीवुड के डाफल्‍बी थियेटर में होगी. ऑस्‍कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लिस्‍ट में किन स्‍टार्स ने बनाई जगह उनके नाम भी सामने आ गए हैं.

ये हैं ऑस्‍कर 2016 की नॉमिनेशन की लिस्‍ट

बेस्‍ट फिल्‍म नामनीज

रूम
द रेवेनन्‍ट
ब्रुकलिन
स्‍पॉटलाइट
ब्रिज ऑफ स्पाइ
मैड मैक्‍स: फ्यूरी रोड
द बिग शॉर्ट
द मर्शन

बेस्‍ट एक्‍टर नामनीज

मैट डेमन, द मर्शन
माइकल फॉसबेंडर, स्‍टीव जॉब्‍स
एडी रेडमाएन, द डेनिश गर्ल
लियोनार्डो डी कैप्रियो, द रेवेनन्‍ट
ब्रायन क्रैनस्‍टोन, ट्रम्‍बो

बेस्‍ट एक्‍ट्रेसेज नामनीज

केट ब्‍लेंचेट, कैरल
कैरलोट रैप्लिंग, 45 इयर्स
रोनन, ब्रुकलिन
जेनिफर लॉरेंस, जॉय
ब्री लार्सन, रूम

Advertisement

बेस्‍ट एक्‍टर सपोर्टिंग नामनीज

मार्क रायलेंस, ब्रिज ऑफ स्पाइ
सेलवेस्‍टर स्‍टैलॉन, क्रीड
क्रिस्‍टीन बेल, द बिग शॉर्ट
टॉम हार्डी, द रेवेनन्‍ट
मार्क रूफालो, स्‍पॉट लाइट

बेस्‍ट डायरेक्‍टर नामनीज

अलहान्‍द्रो गोन्‍सालेस इनारितू, द रेवेनन्‍ट
एडम मैक, द बिग शॉर्ट
जॉर्ज मिलर, मैड मैक्‍स: फ्यूरी रोड
लेनी अब्रॉमेसन, रूम
टॉम मैकार्थी, स्‍पॉट लाइट

Advertisement
Advertisement