अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में धूम मचाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी तैयार हैं. उनकी डेब्यू फिल्म होगी 'बेवॉच' जिसमें उनके को-स्टार्स होंगे ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन.
फिल्म के सेट पर ड्वेन उर्फ 'द रॉक' ने पिग्गी चॉप्स का बहुत अच्छे से स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रियंका के साथ का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'वो दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं. वो बहुत टैलेंटेड हैं और खतरनाक भी- बेवॉच के लिए परफेक्ट. हमारी फैमिली में आपका स्वागत है प्रियंका . हम अगले हफ्ते से शूटिंग शुरु करेंगे.'
पैरामाउंट की यह फिल्म 1990 के दशक की टीवी सीरीज 'बेवॉच' से प्रेरित है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सेथ गॉर्डोन. कहानी लाइफगार्ड्स के एक ग्रुप लीडर पर टिकी होगी जिसका रोल ड्वेन कर रहे हैं. फिल्म में एलेक्जेंड्रा ददारियो और केली रोहरबैश भी अहम रोल्स में हैं. इसकी शूटिंग 22 फरवरी से शुरु होगी और इसे मई 2017 में रिलीज किया जाएगा.