scorecardresearch
 

‘ट्वाईलाइट’ सीरीज अब तक की सबसे बेकार फिल्म!

हाल में कराई गई एक रायशुमारी में ‘ट्वाईलाइट’ श्रृंखला की फिल्मों को अब तक की सबसे बुरी फिल्में बताया गया है. इस फिल्म में क्रिस्टीन स्टीवर्ट और रॉबर्ट पैटिंसन ने अभिनय किया है.

Advertisement
X
क्रिस्टीन स्टीवर्ट और रॉबर्ट पैटिंसन
क्रिस्टीन स्टीवर्ट और रॉबर्ट पैटिंसन

हाल में कराई गई एक रायशुमारी में ‘ट्वाईलाइट’ श्रृंखला की फिल्मों को अब तक की सबसे बुरी फिल्में बताया गया है. इस फिल्म में क्रिस्टीन स्टीवर्ट और रॉबर्ट पैटिंसन ने अभिनय किया है.

Advertisement

डिजिटल स्पाई ऑनलाईन के अनुसार, यह रायशुमारी रिफ्टरैक्स ने करवाई थी. रिफ्टरैक्स एक साइट है जो फिल्मों को लेकर हल्की-फुल्की टिप्पणियां करती है.

रिफ्टरैक्स पर पांच लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस रायशुमारी में भाग लिया और इस फिल्म श्रृंखला को करीब 35,000 से ज्यादा लोगों ने सबसे बुरी फिल्म कहा.

फिल्म ‘बैटमैन एंड रॉबिन’ इसकी रनर अप रही जिसे 29,000 वोट मिले. टॉप टेन में ‘कैटवुमन’, ‘स्पाइडरमैन 3’, ‘सुपर मारियो ब्रोस’, ‘बैटलफील्ड अर्थ’ और ‘द लास्ट एयरबेंडर’ शामिल थीं.

Advertisement
Advertisement