'द अमेजिंग स्पाइडर मैन-2' के तीन नए इंटरनेशनल पोस्टर रिलीज हुए हैं. फिल्म का यह पार्ट भी ऐक्शन और ग्राफिक्स के मामले में जबरदस्त रहने वाला है. हम सब जानते हैं कि सब का चहेता सुपरहीरो अपने अंदर एक सामान्य इनसान पीटर पार्कर और स्पाइड मैन की जिम्मेदारियों के बीच हमेशा जूझता नजर आता है.
इस बार भी उसे कई बड़े संघर्षों का सामना करना पड़ेगा. बेशक स्पाइडर मैन (एंड्रयू गारफील्ड) बनना धमाल है. पीटर पार्कर के लिए, सुपरहीरो बनकर एक से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगाना और अपनी गर्लफ्रेंड ग्वेन (एमा स्टोन) के साथ टाइम बिताना मजेदार है.
लेकिन यह सब बिना किसी कीमत के नहीं है. स्पाइर मैन को न्यूयॉर्क के लोगों को खलनायकों से भी बचाना है. इलेक्ट्रो (जेमी फॉक्स) के आने से स्पाइडर मैन को और भी खतरनाक दुश्मन से सामना करना पड़ता है.
और उनका पुराना दोस्त हैरी ऑस्बर्न (डेन डीहान) भी स्पाइडर मैन की मदद के लिए आ जाता है. इस बार कहानी जबरदस्त होने वाली है.