टाइटैनिक एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक ओर उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'डोन्ट लुक अप' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है तो दूसरी तरफ लियोनार्डो के नाम पर एक पेड़ का नाम रखा गया है. इस बीच लियोनार्डो की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड Camila Morrone के साथ समंदर किनारे लहरों का लुत्फ उठाते नजर आए.
लियोनार्डो (47) और Camila(24) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों St. Barts गेटवे के दौरान एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए. तस्वीरों में Camila अपने बॉयफ्रेंड लियोनार्डो के साथ काफी कोजी दिखीं. कभी Camila को गोद में उठाए तो कभी दोनों का लिपलॉक, कैरेबियन सी में लवबर्ड्स की यह मस्ती, फैंस के बीच गॉसिप का टॉपिक बन गया है.
Oscar जीतने वाले पहले ब्लैक एक्टर Sydney Poitier का निधन, स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
23 साल का ऐज गैप
लियोनार्डो और Camila साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों में 23 साल के उम्र का फासला है. लियोनार्डो 47 के हैं तो Camila 24 साल की. इतने बड़े ऐज गैप के बावजूद दोनों की बॉन्डिंग और कंपैटिबिलिटी, परिपक्व मालूम पड़ती है. उनके इस रोमांटिक गेटवे से पहले भी दोनों एक-दूसरे के साथ कई मजेदार पल बिताते स्पॉट हुए हैं.
आइकॉनिक था Titanic का सेक्स सीन, एक्ट्रेस Kate Winslet नहीं चाहती थीं ये खत्म हो
ऑस्कर इवेंट में बतौर कपल किया डेब्यू
फरवरी 2020 में दोनों ने ऑस्कर इवेंट में बतौर कपल एंट्री ली थी. दोनों ऑस्कर्स इवेंट में फ्रंट रो पर साथ बैठे. कई मौकों पर साथ नजर आने के बावजूद, लियोनार्डो और Camila ने अभी तक अपने रिलेशनशिप पर पब्लिकली कोई बयान नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक लियोनार्डो अपना ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिताते हैं पर लॉकडाउन के कारण वे अब अपना समय Camila के साथ गुजारते हैं. दोनों कई महीनों तक एक ही घर में साथ रह चुके हैं.