scorecardresearch
 

आइकॉनिक था Titanic का सेक्स सीन, एक्ट्रेस Kate Winslet नहीं चाहती थीं ये खत्म हो

केट कहती हैं- 'उस पल में हम दोनों नहीं थे. लेक‍िन उसे जैसा पर्दे पर दिखना चाह‍िए हम उसमें डूबे हुए थे. दरअसल, मेरे अंदर जो रोज थी, उसे लियोनार्डो में मौजूद जैक से प्यार था. उस पर‍िस्थ‍ित‍ि में वैसा महसूस करना अच्छा था.'

Advertisement
X
टाइटैन‍िक मूवी पोस्टर
टाइटैन‍िक मूवी पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइटैन‍िक फिल्म का सेक्स सीन है आइकॉन‍िक
  • केट व‍िंंसलेट ने सीन पर की चर्चा
  • बताया शानदार अनुभव

हॉलीवुड की आइकॉन‍िक मूवी 'टाइटैन‍िक' 24 साल बाद आज भी लोगों के जेहन में अमिट छाप छोड़े हुए है. डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म टाइटैन‍िक ने एक्ट्रेस केट व‍िंसलेट और एक्टर लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो को इस फिल्म के जर‍िए वो पहचान दी, जो दशकों बाद आज भी बनी हुई है. डूबते जहाज के टूटने के बाद जब जैक (लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो) और रोज (केट व‍िंसलेट) अलग हो जाते हैं, वो सीन आज भी बिल्कुल ताजा है. लेक‍िन फिल्म के कुछ और भी सीन्स हैं जो जिन्हें भूला नहीं जा सकता. 

Advertisement

हाल ही में एक्ट्रेस केट व‍िंसलेट ने एक इंटरव्यू में लियोनार्डो संग अपने रिलेशनश‍िप और फिल्म में अपनी बॉन्ड‍िंग पर बात की. उन्होंने फिल्म में अपने आइकॉन‍िक सीन पर चर्चा की और बताया कि वे और लियोनार्डो दोनों को अपने किरदारों से प्यार था. 

मुंबई में नहीं सैफ, करीना को हुआ कोरोना, नहीं कर रहीं BMC का सहयोग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sophia (@fairyvsc)

केट कहती हैं- 'उस पल में हम दोनों नहीं थे. लेक‍िन उसे जैसा पर्दे पर दिखना चाह‍िए हम उसमें डूबे हुए थे. दरअसल, मेरे अंदर जो रोज थी, उसे लियोनार्डो में मौजूद जैक से प्यार था. उस पर‍िस्थ‍ित‍ि में वैसा महसूस करना अच्छा था.' केट ने कहा कि उनके और लियोनार्डो के बीच एक आदर्शवादी रिश्ता था. 

सीन खत्म होने पर केट को हुआ था अफसोस 

उन्होंने फिल्म के एक सेक्स सीन पर कहा- 'वह बहुत शानदार था. फिर कैमरा रोल होना बंद हो गया, वो खड़ा हो गया और दूर चला गया, और सीन खत्म हो गया. मैं वहां लेटी सोच रही थी 'कितनी बुरी बात है कि सीन खत्म हो गया', क्योंक‍ि वह एक खुशनुमा अनुभव था.' 

Advertisement

Urfi Javed ने कॉपी किया प्र‍ियंका चोपड़ा का लुक, नाराज फैंस बोले- मुसलमानों का नाम खराब कर रही

केट और लियोनार्डों में भले ही दोस्ती और अच्छी बॉन्ड‍िंग के अलावा कुछ ना हो, पर फिल्म में केट को लियोनार्डो के साथ काम करना जरूर अच्छा लगा. एक्ट्रेस ने बताया कि वे और लियोनार्डो एक-दूसरे से पर्सनल और सेक्सुअल लाइफ के लिए सलाह भी लेते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement