scorecardresearch
 

टाइटैनिक में नजर आए एक्टर बिल पैक्सटन का निधन

अमेरिकी अभिनेता बिल पैक्सटन का 61 साल की उम्र में निधन हो गया है. बिल 'टाइटैनिक', 'एलियंस' जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

Advertisement
X
बिल पैक्सटन
बिल पैक्सटन

Advertisement

'टाइटैनिक' फिल्म में नजर आए अमेरिकी अभिनेता बिल पैक्सटन का निधन हो गया है. वह 61 वर्ष के थे. निर्देशक जेम्स कैमरून के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बिल ने जेम्स की 'द टर्मिनेटर', 'एलियंस', 'ट्रू लाइज' और 'टाइटैनिक' जैसी फिल्मों में काम किया है.

मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...

समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने बिल के पारिवारिक प्रवक्ता के हवाले से बताया, 'हमें बहुत ही पीड़ा के साथ यह बताना पड़ रहा है कि बिल पैक्सटन का निधन हो गया.'

प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट

उनका सर्जरी के बाद की जटिलताओं की वजह से निधन हुआ.

ये हैं हॉलीवुड के 10 सबसे महंगे एक्टर

बिल हॉलीवुड के लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में शुमार थे. उन्होंने छोटे-छोटे प्रॉडक्शन में काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वह 1980 और 1990 के दशक में एक्शन फिल्मों के प्रमुख चेहरे बन गए. 'कमांडो', 'प्रीडेटर 2', 'टॉम्बस्टोन', 'अपोलो 13' और 'ट्विस्टर' जैसी फिल्में गहरी छाप छोड़ती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement