सत्य घटना पर बनी फिल्म टाइटैनिक फिर एक बार सिनेमाघरों में होगी. इसे अब 2डी और 3डी में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 20 साल पहले 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दुनियाभर में सराह गया था.
टाइटैनिक का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसमें फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून इस बारे में बता रहे हैं. ये फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी. लेकिन इसे सिर्फ अमेरिका में ही देखा जा सकेगा. भारत में इसे ऑनलाइन ही देखा जा सकता है. अमेरिका के AMR थिएटर्स में यह फिल्म एक सप्ताह तक दिखाई जाएगी.
'टाइटैनिक' के निर्देशक कैमरून ने कहा कि इसे दोबारा देखकर दर्शकों को पहली बार देखने जैसा अनुभव मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे अब डॉल्बी विजन के साथ रिलीज किया जा रहा है.Never let go. For a limited time only relive the magic of #Titanic in stunning @Dolby Vison HDR exclusively at @AMCTheatres starting 12/1.
Get your tickets: https://t.co/B77VP6mg47 pic.twitter.com/66Ikiart42
— Titanic (@TitanicMovie) November 15, 2017
19 साल बाद 'टाइटैनिक' के क्लाइमैक्स को लेकर बोलीं विंसलेट
बता दें कि साल 1912 में के दुःखद हादसे की बैकग्राउंड पर बनी फिल्म 'टाइटैनिक' में 'जैक-रोज' की जोड़ी के रूप में काम करने के बाद लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट रातों रात सुपरस्टार बन गए थे. आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्क्रीन कपल के रूप में उनकी चर्चा होती है.
Titanic सॉन्ग गाने पर पाक एक्ट्रेस मीरा हुईं ट्रोल, खराब इंग्लिश के वीडियो हो चुके हैं Viral
ये था टाइटैनिक का क्लाईमैक्स
फिल्म के क्लाईमैक्स में जब जहाज डूब रहा था, जैक और रोज को लकड़ी के एक दरवाजे का टुकड़ा मिलता है. जैक की मदद से रोज उस पर चढ़ जाती है, लेकिन जब जैक उस पर चढ़ने की कोशिश करता है, तो दरवाजा डूबने लगता है. उसके बाद जैक तय करता है कि वह पानी में ही रहकर रोज की जिन्दगी बचाएगा और आखिरकार जम जाने की वजह से उसकी मौत हो जाती है.
ऐसे बनी थी 2 अरब डॉलर की कमाई वाली Titanic, देखें Behind The Scene
जैक और रोज को लोग अभी भी करते हैं पसंद
केट विंसलेट ने जिमी किमेल के शो के दौरान कहा, 'लोग हमेशा मुझे और लियो को एक साथ देखकर बहुत खुश हो जाते हैं. जो सोचा जाए, तो बेहद खूबसूरत एहसास है. 20 साल हो गए हैं लोगों को आज भी हमें साथ देखकर अच्छा लगता है. हम इसे लेकर हंसते हैं. हम कल रात भी इसे लेकर हंस रहे थे. मैं सोच रही थी कि क्या आप यकीन कर सकते हैं कि लोग आज भी जैक और रोज के प्रति इतना ज्यादा मोहित हैं.'