हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज के गुस्से के बारे में सभी ने कोरोना काल में सुना था. यह तब की बात है जब 2020 में टॉम अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने क्रू के लोगों को कोरोना के समय में सावधानी ना बरतने के लिए जबरदस्त झाड़ लगाई थी. टॉम क्रूज का यह ऑडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था. इस ऑडियो में वह जोर-जोर से चिल्लाते सुनाई दिए थे. अब उनकी पहली मैनेजर से उनके टेम्पर (गुस्से) के इश्यू के बारे में बात की है.
टॉम को टीनएज से है गुस्से की दिक्कत
टॉम क्रूज की पहली मैनेजर Eileen Berlin ने अपने एक इंटरव्यू में एक्टर के गुस्से को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में टॉम कैसे नखरे दिखाया करते थे. Eileen Berlin ने यह भी बताया कि एक बार टॉम क्रूज ने गुस्से में उनके मुंह पर एल्बम फेंक दी थी. Eileen ने टॉम क्रूज के साथ तब काम किया था, जब वह 18 साल के थे और उनका एक्टिंग करियर शुरू ही हुआ था. टॉम के करियर में मुश्किलें आने पर Eileen Berlin ने अपने घर में उन्हें पनाह भी दी थी.
The world's most famous Scientologist went ballistic on his Mission Impossible crew for not adhering to COVID protocols.
— Wordle Guru (@Rantaramic) December 16, 2020
This rant does reveal Tom Cruise's notorious control-freakery & his infamous messianic complex, but I'm totally with him on this. #TomCruise #wednesdaythought pic.twitter.com/dKo0kmgHq7
फ्रंट ओपन श्रग में Urfi Javed ने ढाया कहर, ग्लैमरस लुक पर फैंस हुए फिदा, बोले- गॉर्जियस
पहली मैनेजर के मुंह पर फेंकी थी एल्बम
डेली मेल के साथ बातचीत के दौरान 86 साल की Eileen Berlin ने टॉम क्रूज की कई फोटोज को देखा. ये फोटोज उन साढ़े चार सालों में ली गई थीं जब Eileen और टॉम ने साथ काम किया था. उन्होंने बताया कि टॉम अपने लुक्स को लेकर इतने इनसिक्योर थे कि उन्होंने अपने पहले पब्लिसिटी हेडशॉट के लिए एक पूरा दिन अलग-अलग पोज के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए निकाल दिया था.
Eileen Berlin, टॉम को प्यार से टॉमी कहती हैं. उन्होंने बताया, 'यहां निंदा, अहंकार, निराशा, उदासी, आकर्षण सब है. इन सभी मूड्स में मैंने उन्हें देखा है. जो मैंने टॉमी में नहीं देखा वो है सच्ची खुशी.' इसके साथ ही Eileen Berlin ने 2020 में टॉम क्रूज के चिल्लाने को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि टॉम का गुस्सा उन्होंने पहली बार तब देखा था वो वह एक टीनएजर थे.
उन्होंने कहा, 'टॉमी बहुत गुस्से वाला था. उसे सबसे ज्यादा गुस्सा अपने पिता Thomas Cruise Mapother III पर था. वह मूडी था और चुटकी बजाते ही गुस्सा हो जाया करता था. यह ऐसा था जैसे कोई चीज उसका दम घोट रही है और वह उबालकर फट जाएगी. मैं उसकी इनसिक्योरिटी को इसका कारण मानती हूं.'
शादी के बाद Anmol Ambani-Khrisha Shah की पहली तस्वीर, लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी दुल्हन
Eileen Berlin ने खुद से जुड़े एक किस्से को बताया, जिसमें टॉम क्रूज ने उनके लाए जन्मदिन के तोहफे को उनके मुंह पर फेंक दिया था. वह कहती हैं, 'उसके 19वें जन्मदिन के लिए मैंने उसके तीन मैगजीन में से सभी पब्लिसिटी आर्टिकल्स की एल्बम बनाकर उसे दी थी. वो चिल्लाया- मैं टीन मैगजीन में नहीं दिखना चाहता. उसने मुझे कहा था कि वो खुद को एडल्ट समझता है, ना कि एक टीन आइडल. उसने जोर से वो एल्बम मेरी तरफ फेंकी थी. वो एल्बम मेरे गाल पर आकर लगी थी.'
टॉम क्रूज और Eileen Berlin का प्रोफेशनल रिश्ता तब खत्म हुआ था जब एक्टर लॉस एंजलिस शिफ्ट हो गए थे. हालांकि आने वाले सालों में भी वह एक दूसरे के टच में थे. Eileen ने कहा कि उन्हें टॉम क्रूज की फिक्र होती है.