scorecardresearch
 

'द ममी' के रीमेक में दिखेंगे टॉम क्रूज

एक्‍शन फिल्‍म 'मिशन इम्पॉसिबल' के एक्‍शन हीरो टॉम क्रूज जल्‍द ही फिल्‍म 'द ममी' के रीमेक में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
टॉम क्रूज
टॉम क्रूज

Advertisement

अभिनेता टॉम क्रूज ने आधिकारिक तौर पर 'द मम्मी' के रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने की घोषणा की है. वेबसाइट 'एसीशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उनके साथ 'किंग्समैन : द सीक्रेट सर्विस' से चर्चित सोफिया बोटेला नजर आएंगी.

उनकी भूमिकाएं अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन चर्चा है कि फीमेल ममी एक खलनायिका की भूमिका में होगी. एलेक्स कट्र्जमैन द्वारा निर्देशित फिल्म 'द ममी' की पटकथा जॉमन स्पेथ्स ने लिखी है. यह फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 9 जून 2017 को रिलीज होगी.

एक्‍शन फिल्‍म 'मिशन इम्पॉसिबल' ने टॉम क्रूज को एक्‍शन फिल्‍में पसंद करने वाले दर्शकों का फेवरेट एक्‍टर बना दिया. वैसे तो अपने लुक और एक्टिंग के कारण टॉम क्रूज की फैन फॉ‍लोइंग बहुत ज्‍यादा है. मिशन इम्पॉसिबल सीरीज 1996 में शुरु हुई थी. इसका लेटेस्ट पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल: रोग नेशन' 2015 में रिलीज हो चुका है.

Advertisement
Advertisement