scorecardresearch
 

'मिशन इंपॉसिबल 6' की शूटिंग के लिए तैयार हैं टॉम

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज फिल्म सिरीज 'मिशन इंपॉसिबल' के छठे पार्ट की शूटिंग के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.

Advertisement
X
टॉम क्रूज (फाइल फोटो)
टॉम क्रूज (फाइल फोटो)

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज फिल्म सिरीज 'मिशन इंपॉसिबल' के छठे पार्ट की शूटिंग के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. एक वेबसाइट के अनुसार, टॉम ने मंगलवार को 'द डेली शो' में यह घोषणा की, जहां वह फिल्म सिरीज की पांचवीं फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल-रॉग नेशन' के प्रचार के लिए मौजूद थे.

Advertisement

टॉम ने शो के होस्ट जॉन स्टीवर्ट को बताया, 'हम इसके छठें पार्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि अगली गर्मियों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.' 'मिशन इंपॉसिबल ' सिरीज की पिछली फिल्में 1996, 2000, 2006 और 2011 में रिलीज हुई थीं.

सिरीज की 5वीं फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल-रॉग नेशन' का बजट 15 करोड़ डॉलर है और यह शुक्रवार को ब्रिटेन , ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको और दक्षिण कोरिया सहित 40 अंतर्राष्ट्रीय सिनेबाजारों में रिलीज हो रही है. टॉम इस समय फिल्मकार डॉ लिमन की फिल्म 'मेना' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

इनपुट: IANS

 

Advertisement
Advertisement