हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी नई फिल्म 'मेना' की शूटिंग कैलिफोर्निया में बुधवार से शुरू कर रहे हैं. इसकी घोषणा अमेरिकी फिल्म स्टूडियो यूनिवर्सल पिक्चर्स ने की.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि टॉम क्रूज फिल्म की शूटिंग के लिए गुरुवार देर शाम मेडेलिन पहुंचे. वह कैलिफोर्निया में कई जगहों पर करीब नौ दिन शूटिंग करेंगे.
'मेना' में वह अमेरिकी पायलट बैरी सील की भूमिका निभाएंगे, जो मेडेलिन के मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सरगना पाब्लो एस्कोबार के लिए काम कर चुका है और बाद में अमेरिका की नशा-रोधी एजेंसी डीईए का मुखबिर बन जाता है.
यूनिवर्सल पिक्चर्स की ओर से भी बताया गया कि टॉम क्रूज की कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात की भी योजना है.
स्थानीय मेयर ने कहा, 'क्रूज मेडेलिन में रह रहे हैं. वह अलग-अलग रेस्तरां में गए और लोगों को जानने के लिए उनके साथ समय बिताया.'
इनपुट: IANS