जाने माने हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स के बेटे चेस्टर उर्फ चेट की ब्रिटिश पुलिस को एक होटल के कमरे में तोड़फोड़ करने के आरोप में तलाश है.
एक वेबसाइट के मुताबिक, लंदन के बाहर गैटविक हवाईअड्डे पर स्थित चार सितारा होटल में तीन महिलाओं ने 24 साल के रैपर चेस्टर के साथ समय बिताने से इंकार कर दिया. इससे बौखलाकर उन्होंने होटल के एक कमरे में तोड़फोड़ कर 1,200 पाउंड की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
एक सूत्र के अनुसार, टॉम हैंक्स के बेटे चेस्टर क्लब में समय बिताने के बाद एक ब्रिटिश एक्ट्रेस और तीन महिलाओं के साथ वापस होटल गए. वह कार पार्किंग करने के दौरान ही उदास थे. बाद में अपने कमरे में गए और हंगामा करने लगे.
सूत्र ने कहा, 'चेस्टर ने उन महिलाओं से पूछा कि क्या वे उनके साथ रात गुजारेंगी, लेकिन महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं थी. इसलिए चेस्टर ने चिल्लाना और हंगामा करना शुरू कर दिया.
- इनपुट IANS