scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड Emily Miller से ब्रेकअप के बाद Too Hot To Handle स्टार Cam Holmes का खुलासा, 'शो में कई बार किया सेक्स'

Cam ने कहा क‍ि पिछले साल प्रोग्राम में दोनों कई दफा इंटीमेट हुए थे. इस दौरान वे कभी पकड़े भी नहीं गए, जबक‍ि शो के कंटेस्टेंट्स को किस करने, किसी तरह का सेक्सुअल कॉन्टैक्ट रखने पर पाबंदी होती है.

Advertisement
X
Emily Miller-Cam Holmes
Emily Miller-Cam Holmes
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टू हॉट टु हैंडल स्टार का बड़ा खुलासा
  • बताया शो के दौरान किया था सेक्स

Too Hot to Handle शो फेम Cam Holmes ने शो में अपनी पार्टनर और गर्लफ्रेंड Emily Miller का ब्रेकअप हो चुका है. ब्रेकअप के बाद Cam ने बड़ा खुलासा किया है. Cam ने बताया क‍ि इस नेटफ्ल‍िक्स शो की शूट‍िंग के वक्त उन्होंने Emily के साथ गंभीर नियम तोड़े हैं. 25 वर्षीय Cam ने अपने कन्फेशन में कहा क‍ि शो के दौरान वे Emily Miller के साथ कई बार सेक्स कर चुके हैं. 
 
Cam ने कहा क‍ि पिछले साल प्रोग्राम में दोनों कई दफा इंटीमेट हुए थे. इस दौरान वे कभी पकड़े भी नहीं गए, जबक‍ि शो के कंटेस्टेंट्स को किस करने, किसी तरह का सेक्सुअल कॉन्टैक्ट रखने पर पाबंदी होती है. एक न्यूज पोर्टल के मुताब‍िक Cam ने कहा- 'मैंने कई बार सेक्स किया है. असल में, अगर आप इसे एडम‍िट नहीं करते हैं तो वे इसे ऑन एयर नहीं कर पाएंगे. उन्हें पता था क‍ि हम ये कर रहे हैं...पर अगर आप नरमी रखते हैं, बहुत कम मूवमेंट हो रही हो तब...ये दिन में नहीं होता था, रात में ही, बहुत कम हलचल के साथ, मैं उस वक्त कुछ भी कर सकता था, इसल‍िए मैंने कह दिया क‍ि मैं नींद में हिलडुल रहा था.' 

Advertisement

The Crown एक्ट्रेस ने पहना भेड़ की खाल से बना मल्टीकलर गाउन, 4 लाख से भी ज्यादा है कीमत

उन्होंने आगे कहा- 'मेरी सीरीज में बहुत सारे लोगों को इसके बारे में नहीं पता है, मेरी सीरीज में तो किसी ने सेक्स के लिए कोश‍िश भी नहीं की. वो तो मैं था और Emily और कुछ अन्य लोग. अगर आप अपने प्रोड्यूसर्स से उस बारे में बात नहीं करते हैं तो ये अजीब लगता है...कोई सेंस नहीं बनता है.'   

किसी और के साथ चल रहा था Cam का अफेयर

दिलचस्प बात ये है क‍ि दोनों के संबंध की ये खबर तब आई है जब Emily ने Cam से ब्रेकअप कर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो Cam ने Emily के साथ चीट‍िंग की थी. Emily जब थाईलैंड गई थीं तब Cam का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था. यह जानने के बाद Emily  ने Cam से अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों की मुलाकात जून 2021 में नेटफ्ल‍िक्स शो में हुई थी. 

Advertisement

3 लाख के Gucci सूट के साथ Bella Thorne ने पहनी ब्लैक रिवीलिंग ब्रा, छाया बोल्ड लुक

शो खत्म होने पर खोला था राज 

Cam और Emily, इस शो में आख‍िर तक बचे रहने वाले लास्ट कपल थे. Too Hot To Handle के दोनों फाइनल‍िस्ट ने पहले भी ये बात बताई थी क‍ि जब शो खत्म हुआ तब वे एक दिन में सात बार सेक्स करते थे. खैर अब दोनों का रिलेशनश‍िप खत्म हो चुका है.    

 

Advertisement
Advertisement