एक मशहूर डांस शो की विजेता सरेआम टॉपलेस हुई, तो हंगामा होना ही था और हुआ भी. ऐसी तस्वीरें अक्सर वायरल हो जाती हैं. इस डांसिंग शो की विजेता की तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही हैं.
स्ट्रिक्टली कम डांसिंग शो की विजेता रहीं कैरोलाइन फलैक शो के दौरान और इसे जीतने के बाद चर्चा में रहीं. अब वह टॉपलेस होकर बिकिनी बॉटम में सन बाथ लेते नजर आ रही हैं. डांसिंग चैंपियन कैरोलाइन जब जमैका के बीच पर सनबाथ लेने पहुंचीं, तो सबकी निगाहें उनकी ही तरफ थीं.
35 वर्षीय टीवी होस्ट कैरोलाइन ने सनबाथ के साथ ही यहां बीच बार में खुद को ठंडा भी किया. वह एक्स्ट्रा फैक्टर कार्यक्रम को भी होस्ट कर चुकी हैं. उन्होंने अपने 34 वर्षीय दोस्त पाशा कोवलेव के साथ स्ट्रिक्टली कम डांसिंग में भाग लिया था. बीच पर सनबाथ के दौरान उन्होंने अपनी पीठ पर बने बटरफ्लाई टैटू को भी दर्शाया.
कैरोलाइन को जमैका इतना अच्छा लगा है कि वह यहां से जाना ही नहीं चाहतीं.
I never want to leave Jamaica...ever ❤️
— caroline flack (@carolineflack1) January 1, 2015
देखिए स्ट्रिक्टली कम डांसिंग शो की विजेता घोषित होने पर कैरोलाइन की खुशी...