scorecardresearch
 

दो बहनों और बेटी के साथ हादसे में बाल-बाल बचीं किम कर्दाशियां

टीवी स्टार किम कर्दाशियां एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची. हादसे के वक्त उनके साथ उनकी बेटी नॉर्थ वेस्ट और दो बहनें, केली जेनर और कोल कर्दाशियां भी मौजूद थीं.

Advertisement
X
Kim Kardarshian
Kim Kardarshian

टीवी स्टार किम कर्दाशियां एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची. हादसे के वक्त उनके साथ उनकी बेटी नॉर्थ वेस्ट और दो बहनें, केली जेनर और कोल कर्दाशियां भी मौजूद थीं.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक 34 साल की किम ने मोंटाना में हुए इस हादसे के बारे में खुद ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी है. किम ने ट्विटर पर लिखा, 'ईश्वर आपका लाख-लाख शुक्रिया कि आप हमारे साथ थे और आपने हमें सुरक्षित रखा.'

शनिवार सुबह हुए हादसे के वक्त किम, केली और नॉर्थ को लेकर कोल ढलुवा सड़क पर गाड़ी चला रही थीं, जब कार के अगले शीशे में बर्फ का बड़ा सा टुकड़ा आ लगा, जिससे कोल को सामने का रास्ता दिखाई नहीं दिया और कार खाई में जाते जाते बच गई.

हालांकि  दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. कैप्टन मार्क विल्फोर ने कहा, 'यह बड़ी दुर्घटना नहीं थी. सड़क ज्यादा संकरी है और यहां गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल है, इसलिए यह हादसा हुआ. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement