टीवी स्टार किम कर्दाशियां एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची. हादसे के वक्त उनके साथ उनकी बेटी नॉर्थ वेस्ट और दो बहनें, केली जेनर और कोल कर्दाशियां भी मौजूद थीं.
एक वेबसाइट के मुताबिक 34 साल की किम ने मोंटाना में हुए इस हादसे के बारे में खुद ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी है. किम ने ट्विटर पर लिखा, 'ईश्वर आपका लाख-लाख शुक्रिया कि आप हमारे साथ थे और आपने हमें सुरक्षित रखा.'
Thank you God for watching over us and keeping us safe 🙏 pic.twitter.com/mcqBa1IYCZ
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) February 21, 2015
शनिवार सुबह हुए हादसे के वक्त किम, केली और नॉर्थ को लेकर कोल ढलुवा सड़क पर गाड़ी चला रही थीं, जब कार के अगले शीशे में बर्फ का बड़ा सा टुकड़ा आ लगा, जिससे कोल को सामने का रास्ता दिखाई नहीं दिया और कार खाई में जाते जाते बच गई.
हालांकि दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. कैप्टन मार्क विल्फोर ने कहा, 'यह बड़ी दुर्घटना नहीं थी. सड़क ज्यादा संकरी है और यहां गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल है, इसलिए यह हादसा हुआ. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.'
इनपुट: IANS