हॉलीवुड मूवी The Twilight Saga फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की जानी मानी एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस फिल्म से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जल्द ही क्रिस्टन स्टीवर्ट शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एक्टर Dylan Meyer के साथ सगाई करने की खुशखबरी साझा की है.
31 साल की क्रिस्टन ने बुधवार को Howard Stern Show के दौरान डिलन मायर के साथ सगाई की अनाउंसमेंट की. उन्होंने बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है और शादी की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है. E!News की रिपोर्ट के मुताबिक स्टीवर्ट अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि हम दोनों शादी कर रहे हैं.
कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड
डिलन और क्रिस्टन एक दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे हैं. 2019 में दोनों एक पार्टी में मिले थे जहां से दोनों को दोस्ती की शुरुआत हुई. डिलन ने क्रिस्टन को शादी के लिए प्रपोज किया था. हाल ही में एक टॉक शो के दौरान क्रिस्टन ने कहा कि एक दिन वह शादी जरूर करेंगी और अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं है. उनकी कही यह बात आखिरकार जल्द ही सच साबित हो गई है.
लेखक भी हैं डिलन मायर
क्रिस्टन ने ट्विलाइट में प्रिंसेस डायना की भूमिका निभाई थी, और डिलन एक्टर होने के साथ साथ लेखक भी हैं. उन्हें मॉक्सी, रॉक बॉटम के लिए जाना जाता है.
हिंदी बोल रहे शख्स को जड़ा थप्पड़... प्रकाश राज की फिल्म Jai Bhim के सीन पर बवाल
सेम जेंडर अट्रैक्शन को लेकर क्रिस्टन ने कही ये बात
क्रिस्टन ने अपने सेम जेंडर अट्रैक्शन को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा कि 'मैं हर दिन बाहर जाती थी लोग कई तस्वीरें भी खींचते थे लेकिन शुरुआत में इसको लेकर मैं कोई बात नहीं करना चाहती थी. मेरे ऊपर LGBTO कम्युनिटी द्वारा कोई दवाब नहीं डाला गया. लोग मेरी तस्वीरें देखते थे और आर्टिकल पढ़कर अजीब रिएक्शन देते थे. तब मैं बच्ची थी इसीलिए थोड़ा अपमानित महसूस होता था लेकिन अब मैं इसे एंजॉय कर रही हूं.'
को-स्टार रॉबर्ट पैटिनसन को कर चुकी हैं डेट
क्रिस्टन स्टीवर्ट सुपर मॉडल स्टैला मैक्सवेल और रॉबर्ट पैटिनसन को भी डेट कर चुकी हैं. क्रिस्टन और रॉबर्ट ने ट्विलाइट फ्रेंचाइजी में साथ काम किया था. क्रिस्टन इन दिनों प्रिंसेस डायना की मूवी स्पेंसर को प्रमोट कर रही हैं, जो इस शुक्रवार थिएटर में रिलीज होगी.