रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले की शुरुआत कर दी है. जिस युद्ध से सभी डर रहे थे, उसकी शुरुआत हो चुकी है. इस युद्ध पर अब रैपर कार्डी बी ने अपना रिएक्शन दिया है. कार्डी का कहना है कि वह उम्मीद करती हैं कि दुनिया के लीडर्स अपनी शक्ति पर गुमान करना बंद कर इस बात पर ध्यान दें कि किन लोगों पर इसका असर पड़ता है. कार्डी बी ने अपनी बात तो कही है, लेकिन साथ ही वह सावधानी भी बरत रही हैं.
कार्डी ने किया ट्वीट
कार्डी ने ट्वीट किया, 'उम्मीद करती हूं कि दुनिया के लीडर अपनी शक्ति के नशे में झूमना बंद कर दें और सही में इस बात पर ध्यान दें कि किसपर (नागरिक) इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है क्योंकि पूरी दुनिया परेशानी में है.' कार्डी के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने लिखा कि उन्हें नहीं लगता कि सच में कार्डी बी इस बात को कह रही हैं.
Wish these world leaders stop tripping about power and really think about whose really getting affected (citizens) besides the whole world is in a crisis.War,sanctions,invasions should be the last thing these leaders should worry about. https://t.co/25qemEtzF9
— Cardi B (@iamcardib) February 22, 2022
नागरिकों की साइड हैं कार्डी बी
यूजर ने लिखा, 'ठीक है. अब कार्डी को उनका फोन वापस कर दो.' इस ट्वीट के जवाब में कार्डी बी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कार्डी कहती हैं, 'मेरा फोन हैक नहीं हुआ है, ये सही में मैं हूं. मैं असल में बहुत सारी बातें कहना चाहती हूं. लेकिन मैं अपने काम से मतलब रखूंगी क्योंकी कभी-कभी मुझे महसूस होता है कि मेरे पास बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है अगर मैं इसपर सही बातें नहीं कहूंगी तो जान से हाथ धो बैठूंगी.'
It’s me https://t.co/jZaSrUwMWH pic.twitter.com/4QQ8hKygMw
— Cardi B (@iamcardib) February 22, 2022
मेहंदी फंक्शन में Shibani Dandekar ने बोहो लुक में ढाया कहर, शबाना आजमी संग खूब किया डांस
अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कार्डी बी ने आगे कहा, 'मैं NATO की साइड नहीं हूं. मैं रूस की साइड भी नहीं हूं. मैं नागरिकों की साइड हूं, क्योंकि दुनिया इस समय क्राइसिस में है. आर्थिक दिक्कत अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. अर्थव्यवस्था को वापस ऊपर लाना बेहद मुश्किल होता है. इस युद्ध की वजह से चीजें और उलझ गई हैं और मैं इस बात से नाराज हूं. मैं चाहती हूं कि दुनिया के सभी लीडर किसी समझदारी वाले निर्णय पर आएं.'
अमिताभ की नातिन ने खोला घर का राज, बताया घर पर कैसा होता है बर्ताव
कार्डी बी, हॉलीवुड की फेमस रैपर हैं. कार्डी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. साथ ही वह अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं. कार्डी के गाने WAP, Up, Bodak Yellow, Please Me, Girls Like यू को काफी पसंद किया जाता है.