यूक्रेन और रूस के बीच जंग के हालातों ने आवाम के लिए मुश्किलों भरे हालात पैदा कर दिए हैं. हजारों लोग यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. यूक्रेन में लोगों के मौजूदा हालात को दिखाते हुए हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने यूनाइनेड नेशंस हाई कमिशनर फॉर रिफ्यूजी (UNHCR) द्वारा की जा रही मदद की झलक दिखाई है. उन्होंने बताया कि दो दिन के अंदर पचास हजार से ज्यादा यूक्रेनियन लोगों ने सीमा पर शरण ली है.
एंजेलिना ने वीडियो शेयर कर लिखा- '50 हजार से ज्यादा लोगों ने 48 घंटों के अंदर यूक्रेन छोड़ दिया है. मेरे UNHCR कलीग ने ये वीडियो यूक्रेन की सीमा पर स्थित मल्डोवा (Moldova) से भेजा है.'
शरणार्थियों में महिलाओं-बच्चों की संख्या ज्यादा
वीडियो में UNHCR मेंबर कहते सुनाई दे रहे हैं- 'स्थिति दिल दुखाने वाली है. पिछले 36 घंटों में हजारों यूक्रेनियन लोगों ने मल्डोवा में शरण ली है. महिलाओं और बच्चों की काफी संख्या आ रही है. मल्डोवा ऑथोरिटीज ने बहुत मदद की है. लोगों को अपने किसी आईडी कार्ड दिखाने के अलावा पासपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लोग सीमा पर आ रहे हैं. बसों का मुफ्त में इंतजाम किया गया है. लोकल समुदाय रिफ्यूजीज की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्हें खाना दे रहे हैं सपोर्ट कर रहे हैं.'
Russia की एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं Ukraine की ये मशहूर एक्ट्रेसेज, देखें तस्वीरें
यूक्रेन के लोगों के लिए एंजेलिना जॉली ने बयां किया दर्द
एंजेलिना जॉली ने इससे पहले एक पोस्ट लिखकर यूक्रेन के लोगों के लिए अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने लिखा- 'आप जैसे कई लोगों की तरह, मैं भी यूक्रेन के लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं. इस वक्त मेरा फोकस मेरी कलीग्स के साथ उन लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है जो अपने घर से बेदखल हो गए हैं और आसपास के क्षेत्र में शरणार्थी बन गए हैं. हमने पहले ही हताहत और घर छोड़कर जा रहे लोगों की रिपोर्ट भेज दी है. अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि आगे क्या होगा, पर इस वक्त के हालात में सबसे अहम- यूक्रेन के लोगों के लिए और अंतराष्ट्रीय कानूनी नियमों के लिए जिसपर कुछ ओवरस्टेट नहीं किया जा सकता है.'
एंजेलिना के अलावा ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने भी यूक्रेन की हालात पर चिंता जताई थी. उन्होंने वीडियो शेयर कर यूक्रेन के लोगों में फैले खौफ को दिखाया था.