scorecardresearch
 

यूशर ने महिला के प्राइवेट पार्ट से चार्ज किया iPhone

'आर्ट बेसेल मियामी' अजीब-गरीब काम हो रहे हैं. पहले खबर आई कि माइली साइरस ने यहां 'न्यूड डांस' किया तो अब पॉप स्टार यूशर चर्चा के केंद्र में हैं.

Advertisement
X
Usher charges phone
Usher charges phone

'आर्ट बेसेल मियामी' में अजीब-गरीब काम हो रहे हैं. पहले खबर आई कि माइली साइरस ने यहां 'न्यूड डांस' किया तो अब पॉप स्टार यूशर चर्चा के केंद्र में हैं. वह बुधवार को आर्ट बेसेल में आए और जेजे ब्राइन वेक्टर की गैलरी में उन्होंने अपने आईफोन की बैटरी एक महिला के प्राइवेट पार्ट में लगे चार्जर से चार्ज की.

Advertisement

यूशर ने 10 मिनट तक फोन चार्ज किया और इसके लिए 20 यूएस डॉलर भी दिया. बुधवार रात आर्ट बेसेल में जब यूशर अपना फोन चार्ज कर रहे थे, तब बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर नजारा देख रहे थे.

'आर्ट बेसेल मियामी' के आयोजकों के मुताबिक महिला के प्राइवेट पार्ट से मोबाइल की बैटरी चार्ज करने के पीछे लोगों को जागरूक करना है कि वे टेक्नोलॉजी पर कितने डिपेंड हो गए हैं.

प्रदर्शनी के दौरान न्यूड बैठकर मोबाइल फोन चार्ज करने वाली महिला का नाम लीना मारकुइस बताया जा रहा है, जो कि पेशे से आर्टिस्ट है. हालांकि, कुछ लोग इस आर्ट पर सवाल भी उठा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement