scorecardresearch
 

विक्टोरिया की चाहत, जेम्स बॉन्ड बने डेविड बेकहम

गायिका से फैशन डिजायनर बनीं विक्टोरिया बेकहम को लगता है कि उनके पति डेविड फुटबॉल को अलविदा कहने के बाद बॉन्ड फिल्म सीरीज में जेम्स बॉन्ड की भूमिका के लिए एकदम सही हैं.

Advertisement
X

गायिका से फैशन डिजायनर बनीं विक्टोरिया बेकहम को लगता है कि उनके पति डेविड फुटबॉल को अलविदा कहने के बाद बॉन्ड फिल्म सीरीज में जेम्स बॉन्ड की भूमिका के लिए एकदम सही हैं.

Advertisement

बेकहम दंपति एक संयुक्त साक्षात्कार में मौजूद थे, जहां डेविड से उनके हॉलीवुड में आने की योजनाओं के विषय में पूछा गया. वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक वैसे डेविड ने अभिनय की संभावनाओं से इनकार किया है.

उन्होंने कहा, 'मेरे कुछ दोस्त हैं, जो एक्टर हैं. टॉम क्रूज हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरी एक्टर बनने की कोई योजना है. मुझे नहीं पता कि मैं अभिनय में अच्छा हो सकता हूं या नहीं.'

वैसे विक्टोरिया ने डेविड से कहा, 'मुझे लगता है कि आप एक्टिंग में वास्तव में बहुत अच्छे होंगे.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आप अच्छे एक्टर होगे. मुझे लगता है कि उन्हें जेम्स बॉन्ड होना चाहिए. वह अच्छे जेम्स बॉन्ड बनेंगे.'

Advertisement
Advertisement