जाने माने हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के ‘टोनी अवार्ड्स’ समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करने पर ऑडियंस ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं. लेकिन टीवी पर इस इवेंटको देख रहे लोग इसे सुन भी नहीं पाए क्योंकि सीबीएस नेटवर्क ने उस शब्द को बीप कर दिया.
हॉलीवुड अभिनेता मिरांडा ने क्यों कहा - सीधे नर्क में जा रहे ट्रंप
चैनल के अनुसार 74 साल का ये एक्टर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन की प्रस्तुति की जानकारी देने मंच पर पहुंचे थे लेकिन भावनाओं में बहकर उन्होंने ट्रंप को गाली दी. एक्टर रॉबर्ट डी नीरो ने ट्रंप के लिए F*** शब्द का प्रयोग किया. रॉबर्ट डी नीरो ने ने अपनी स्पीच के दौरान कहा 'फ *** ट्रंप.'
ट्रंप ने मोदी को बताया- 'ब्यूटीफुल PM', लेकिन कसा तंज
'वैराएटी' की खबर के मुताबिक इस इवेंट में को टीवी पर देख रहे लोग वह शब्द नहीं सुन पाए जिसका प्रयोग डी नीरो ने ट्रंप के लिए किया था क्योंकि ‘सीबीएस प्रोग्राम प्रैक्टिस एग्जीक्यूटिव मॉनिटरिंग’ ने उस शब्द को बीप कर दिया था. इस वाकया के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इस वीडियो में लोगों को एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के लिए हॉल में दर्शकों को स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए देखा जा सकता है.My Hero, 💞Robert De Niro says "F@@k Trump" at the #TonyAwards2018
💥BOOM💥 mic drop #RobertDeNiro🎤👏🏼💯 pic.twitter.com/hgYJHQk0i0
— GabbyIR💋💋💋🔭🌌 (@GabbyIRosa) June 11, 2018