scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म में दीपिका-विन आ सकते हैं नजर!

दीपिका पादुकोण और विन डीजल हॉलीवुड फिल्म में एकसाथ नजर आ सकते हैं. आजकल दीपिका व‍िन डीजल से सलाह लेती नजर आ रही हैं...

Advertisement
X
विन डीजल और दीपिका पादुकोण
विन डीजल और दीपिका पादुकोण

Advertisement

जब दीपिका ने बॉलीवुड में फिल्म 'ओम शांति ओम' से एंट्री ली थी तो उन्हें शाहरुख खान मेंटर मिल गया था. अब जब दीपिका ने हॉलीवुड में एंट्री ली है तो उनको विन डीजल में अपना मेंटर नजर आ रहा है. दीपिका और विन की दोस्ती फिल्म 'XXX द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के दौरान हो गई.

दीपिका की टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस प्रोफेशनल मामलों में डीजल की सलाह को काफी तवज्जो देती हैं. उनके पास आजकल जो भी स्क्रिप्ट आती हैं वो विन डीजल के साथ डिसकस करती हैं. अफवाह यह भी है कि दीपिका की अगली हॉलीवुड फिल्म में या तो विन को-एक्टर होंगे या फिर वो उस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

दोनों की ऑन स्क्रिन और ऑफ स्क्रिन केमिस्ट्री जबर्दस्त है. प्रमोशन के दौरान भी दीपिका और विन साथ नजर आए थे. विन हॉलीवुड इंडस्ट्री का लंबे समय से हिस्सा हैं और वो इसे बेहतर समझते हैं इसलिए वो आजकल एक्ट्रेस को सलाह दे रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि फैंस को एक बार फिर से यह जोड़ी साथ में देखने को मिलें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement