विन डीजल ने दिवंगत एक्टर पॉल वॉकर को श्रद्धांजलि देने के लिए इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, विन डीजल ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' की पहले हफ्ते की शूटिंग का जिक्र भी किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में
पॉल वॉकर और विन डीजल मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
विन डीजल ने तस्वीर के साथ लिखा, 'फिल्म की टीम के कई मेंबर्स ने जिन्होंने 'फास्ट' सीरीज की पिछली फिल्मों में काम किया था, वे हमें फिर से एक खास फिल्म बनाने में मदद करने के लिए साथ हैं.' उन्होंने लिखा, 'उनमें से एक ने वीकेंड में आकर मुझसे कहा कि हम इस फिल्म में जो कर रहे हैं, वह बहुत ही शानदार है. फिर उसने मेरी ओर देखकर कहा पॉल गर्वित होंगे.'
डीजल, लुडाक्रिस, ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टाथम, मिशेल रोड्रिग्ज और चार्ल्स थेरॉन स्टारर यह फिल्म अमेरिका में 14 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी.